जशपुर। नगरीय निकाय चुनाव के परिणाम सामने आ रहे हैं. जशपुर जिले के नगर पंचायत पत्थलगांव, नगर पंचायत बगीचा, नगर पालिका जशपुर में बीजेपी ने जीत का परचम लहराया है. यहां जशपुर नगर पालिका में कांग्रेस को करारी हार मिली है. यहां एक सीट पर ही कांग्रेस जीत का परचम लहरा पाई है. तो वहीं नगर पंचायत कुनकुरी और नगर पंचायत कोतबा में कांग्रेस ने कब्जा किया है.

देखिए जशपुर जिले की पूरी रिपोर्ट…

मतगणना के बाद जारी परिणाम के अनुसार…

नगर पंचायत पत्थलगांव
भाजपा 9 पर जीती
कांग्रेस 5 जीती
निर्दलीय 1 जीती

नगर पंचायत बगीचा

भाजपा 7
कांग्रेस 3
निर्दलीय 5

नगर पंचायत कुनकुरी

कांग्रेस 8
भाजपा 7

नगर पालिका जशपुर

भाजपा 14 जीत में 3 आगे
कांग्रेस 1
निर्दलीय 2

नगर पंचायत कोतबा

कांग्रेस 11
भाजपा 04