लाउडस्पीकर को लेकर देशभर में विवाद गर्माया हुआ है. मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर लगे लाउडस्पीकर बंद कर दिए गए हैं. इसी बीच नोएडा पुलिस ने 602 मंदिर और 265 मस्जिदों को नोटिस जारी किया है. बता दें कि नोएडा पुलिस ने कहा, यहां लाउडस्पीकर और जो भी ध्वनि यंत्र का प्रयोग किया जाए, वे सभी हाईकोर्ट की गाइडलाइन मुताबिक किया जाए.
जॉइंट पुलिस कमिश्नर लव कुमार ने कहा, नियमों का पालन नहीं करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी. उन्होंने बताया, कमिश्ररेट के अधिकारियों द्वारा 621 मंदिरों में से 602 मंदिरों, 268 मस्जिदों में से 265 मस्जिदों व 16 अन्य धार्मिक स्थलों को नोटिस दिया गया है. इसके अलावा 217 बारात घरों, 182 डीजे संचालकों में से 175 डीजे संचालकों को ध्वनि संबंधी निर्देशों का पालन करने के लिए नोटिस दिया गया है. इस संबंध में लव कुमार का कहना है कि उत्तर प्रदेश शासन द्वारा दिए गए निर्देशों पर पुलिस कमिश्नरेट ने धार्मिक स्थल, मैरिज होम और डीजे संचालकों को नोटिस जारी किया है. जिसमें इन सभी लोगों को यह निर्देश दिए गए हैं कि उच्च न्यायालय द्वारा दिए गए ध्वनि संबंधित निर्देशों का पालन किया जाए. ऐसा नहीं करने पर लोगों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी.
इसे भी पढ़ें – लाउडस्पीकर विवाद : मुख्यमंत्री का सख्त आदेश, कहा- धार्मिक परिसर से बाहर ना जाए माइक की आवाज
लव कुमार ने बताया, पुलिस कमिश्नर आलोक सिंह के निर्देश पर लाउडस्पीकरों के प्रयोग को लेकर पुलिस अधिकारियों ने मंदिरों, मस्जिदों सहित अन्य पूजा स्थलों के अलावा विवाह भवनों और डीजे संचालकों के यहां भी दौरा किया. बता दें, मथुरा में श्रीकृष्ण जन्मस्थान पर लगे लाउडस्पीकर बंद कर दिए गए हैं. श्रीकृष्ण जन्म स्थान मंदिर प्रबंधन ने यह फैसला लिया है. उसने भागवत भवन की चोटी पर लगे स्पीकर हटा दिए हैं. यहां लगे लाउडस्पीकर से भजनों को सुनाया जाता था.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक