लखनऊ. सोमवार को लाउडस्पीकर से होने वाले ध्वनि प्रदूषण के खिलाफ पूरे प्रदेश में अभियान चलाया गया. इस दौरान कई मस्जिदों और अन्य धार्मिक स्थलों से लाउडस्पीकर उतरवाए गए, जबकि कई जगह आवाज कम करवाई गई. सात हजार से ज्यादा लाउडस्पीकर की आवाज सुबह पांच बजे शुरू किए गए अभियान में कम करवाई गई.
बता दें कि जिलों में अभियान के तहत अधिकारियों के नेतृत्व में चेकिंग टीमें बनाई गईं और धार्मिक स्थलों व सार्वजनिक स्थलों पर लगे अवैध लाउडस्पीकर व ध्वनि विस्तारक यंत्र चेक करवाए गए. इस दौरान निर्धारित सीमा से अधिक डेसीमल पर पाए जाने पर लाउडस्पीकर उतरवा लिए गए.
गौरतलब है कि पूरे अभियान की मॉनिटरिंग लखनऊ मुख्यालय से की जा रही थी. इस दौरान धार्मिक स्थलों पर मौजूद लोगों का भी अभियान के तहत पूरा सहयोग मिला और अभियान सकुशल संपन्न हुआ. इस दौरान कुल तीन हजार से ज्यादा लाउडस्पीकर हटाए गए.