नई दिल्ली. कहावत है प्यार अंधा होता है, ऐसा ही हीरा-रांझा की धरती में देखने को मिला, जहां के संगरुर जिले में 67 वर्षीय बुजुर्ग और 24 वर्षीय युवती के बीच प्यार ऐसा परवान चढ़ा की बात शादी तक पहुंच गई. दोनों की शादी ने परिवार वालों को ऐसा परेशान किया कि वे उनके जान के दुश्मन बन गए हैं. लिहाजा, इस नवविवाहित दंपती को अपनी सुरक्षा के लिए हाईकोर्ट का सहारा लेना पड़ा. पंजाब और हरियाणा हाईकोर्ट ने मामले की सुनवाई करते हुए पंजाब पुलिस को दंपती को सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए हैं.

बात हो रही है संगरुर जिले के ग्राम बलियान में रहने वाले 67 वर्षीय शमशेर सिंह और 24 वर्ष की नवप्रीत कौर की, जिन्होंने वर्ष 2019 से एक-दूसरे के साथ जन्म-जन्म तक साथ रहने का वादा करते हुए धार्मिक रीति-रिवाज से चंडी़गढ़ के गुरुद्वारे में जाकर बाकायदा शादी कर ली. इसके बाद उनकी शादी के चर्चे सोशल मीडिया में होनेे लगी. लेकिन यह बात दोनों के परिवार वालों को हजम नहीं हुई. लिहाजा गांव में हो रही जिल्लत को देखते हुए पति-पत्नी को जान से मारने की धमकी देने लगे.

प्यारभरी जिंदगी में रोड़ा बन रहे परिजनों की धमकी से परेशान होकर दंपती ने अपनी सुरक्षा के लिए वकील मोहित सदाना के जरिए हाईकोर्ट का सहारा लिया. न्यायालय ने उनकी गुहार को सुनते हुए  संगरूर और बरनाला के एसएसपी को नवविवाहित पति-पत्नी को पर्याप्त सुरक्षा मुहैया कराने के निर्देश दिए. संगरूर के सएसपी संदीप गर्ग ने हाईकोर्ट में पति-पत्नी की सुरक्षा को लेकर आश्वासन दिया है. हालांकि, इस पर जब पत्रकारों ने पति-पत्नी से बात करनी चाही तो उन्होंने कुछ भी कहने से इंकार कर दिया.