निलेश भानपुरिया, झाबुआ। मध्य प्रदेश के झाबुआ जिले के कल्याणपुरा थाना क्षेत्र के भगोर गांव में प्रेम-प्रसंग के चलते लड़की पक्ष के लोगों ने लड़के के बंद मकान में घुसकर तोड़फोड़ कर मकान में आग लगा दी। इस घटना में घर में रखा सारा सामान जल कर खाक हो गया। पुलिस दल बल के साथ मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया, लेकिन जब तक सारा सामान जल कर खाक हो गया था। वहीं फरियादी की रिपोर्ट पर पुलिस ने 8 लोगों पर मामला दर्ज कर सभी को राउंडआप कर लिया है जिनमें 3 महिलाएं शामिल है। आरोपियों को राउंड अप कर लिया है।
READ MORE: पुलिस की पिटाई से आहत युवक ने किया सुसाइडः फांसी लगाकर कर ली आत्महत्या, जांच में जुटी पुलिस
जानकारी के अनुसार भगोर में रहने वाले लड़का-लड़की प्रेम प्रसंग के चलते 10 दिसंबर को घर से बिना बताए चले गये थे। लड़की बालिक होने के कारण उसके परिवार वालो ने थाना कल्याणपुरा पर गुमशुदगी की रिपोर्ट लिखाई थी, दोनों की तलाश कर ही रहे थे कि 18 दिसंबर को हमें पता चला कि दोनों ने आर्य समाज में शादी कर ली। यही नहीं उन्होंने इंदौर के किसी थाने में पुलिस को अपने बयान दिये है।
READ MORE: भोपाल में 7 साल की मासूम के साथ बैड टच: आरोपी पार्क में खेल रही बच्ची को टॉफी का लालच देकर ले गया घर, फिर किया गलत काम
वहीं आगजनी में घर के अंदर का सारा घरेलू सामान कुलर, टीवी, फ्रीज, पलंग , बिस्तर, कपड़े,बर्तन, इन्वर्टर, बैटरी व अन्य सामान जल कर राख हो गया, जिससे करीब 2 से 3 लाख रुपये का नुकसान हुआ है। पुलिस ने इस मामले में भारतीय दंड न्याय संहिता की धारा 326(g), 324(5),330(2)(d),191(2) के तहत मामला पंजीबद्ध कर आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


