संतोष गुप्ता, जशपुर. जिले से एक ऐसा मामला सामने निकलकर आया है. जिसे सुनकर आप भी हैरत में पड़ जाएंगे. एक युवक के साथ कुछ दिन पहले मार-पीट किया गया. जिसके बाद उसकी मौत हो गई थी. जिसे डॉक्टर ने पोस्टमार्टम रिपोर्ट में आत्महत्या में तब्दील कर प्रमाणिकता दे दिया है. वहीं मृतक के नाना ने आरोप लगाया है कि पुलिस और डॉक्टर ने आरोपी के साथ सांठगांठ कर मामले को दबाने की कोशिश कर रही है. नाना ने प्रशासन से न्याय की गुहार लगा रहा है.

दरअसल ये पूरा मामला पंडरा पाट चौकी के सुलेला गांव का है. मृतक के नाना भूखन राम का कहना है कि उसके नाती कृष्णा राम को आरोपी हृदय जायसवाल ने लोहे की राड़ से बुरी तरह पीटा था. जिस वजह से नाती की मौत हुई है.  भूखन राम ने बताया कि कृष्णा और गांव की ही लड़की एक दूसरे से प्रेम करते थे. एक दूसरे से शादी करना चाहते थे. इसलिए गांव से भाग गए.

नाना

प्रेमी जोड़े को खोजने बनाई टीम

दोनों को खोजने के लिए गांव में एक टीम बनाई गई. जिसके बाद दोनों को ढूंढ निकाला गया. लड़की को उसके परिजनों को सौंप दिया गया. लेकिन लड़के को उसके परिजनों को देने के बजाय उसे गाड़ी से उतार कर उसे लोहे की राड़ से पीटा गया. जिससे वह बुरी तरह से घायल हो गया. साथ ही धमकी भी दी गई की जान बचानी है तो गांव से भाग जा. लड़का किसी तरह वहां से जान बचाकर  घर आ गया.

युवक की रात में घर में हो गई मौत

युवक घर आकर अपने साथ हुई पूरी आप-बीती अपने नाना को सुनाई. उसके बाद नाना ने उसे सुबह अस्पताल में ले जाने की बात कहीं. और दोनों सोने के लिए चले गए. सुबह उठकर नाती को देखा तो उसकी आंखे खुली की खुली रह गई. क्योंकि उसकी मौत हो चुकी थी.

दिया के सहारे किया पोस्टमार्टम

इस मामले की सूचना पुलिस को दी गई. उसके 8 घंटे के बाद पुलिस मौके पर पहुंची. लेकिन पुलिस कुछ कार्रवाई करने के बजाय औपचारिकता के लिए शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. बगीचा सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र में पदस्थ डॉक्टर जयंत राम ने उसका पोस्टमार्टम एक दिया की रोशनी के सहारे कर दिया. और उसके बाद उसका अंतिम संस्कार कर दिया गया.

डॉक्टर ने 27 दिन बाद सौंपी रिपोर्ट

अब इसमें हैरत की बात ये है  कि डॉक्टर साहब ने पोस्टमार्टम की रिपोर्ट 27 दिन के बाद पुलिस को सौंपी है. और रिपोर्ट में पीटकर की गई हत्या को आत्महत्या बता दिया गया. जिसके बाद नाना न्याय के लिए एक महीने से सरकारी तफ्तरों के चक्कर काट रहे  है. और न्याय की गुहार लगा रहे है.