रायपुर. राजधानी रायपुर में 22 फरवरी को लव फॉर ह्यूमैनिटी नींव सामाजिक संस्था के द्वारा 25 नेत्रहीन बालिकाओं के लिए एक वर्ष की शिक्षा और कैंसर पीड़ित, किडनी लीवर प्लांट मरीजों के उपचार के लिए कार्यक्रम रखा गया है.

जिसमें पद्मश्री भजन सम्राट अनूप जलोटा शामिल होंगे. इसके साथ इस कार्यक्रम की मुख्य अथिति नवनिर्वाचित महापौर मीनल चौबे शामिल होंगी. यह कार्यक्रम दीनदयाल उपाध्याय ऑडिटोरियम में आयोजित है. कार्यक्रम में न्यूज 24 मध्यप्रदेश- छत्तीसगढ़ और लल्लूराम डॉट कॉम भी मीडिया पार्टनर है. इस कार्यक्रम के पास शंकर नगर स्थित न्यूज 24 MP-CG और लल्लूराम डॉट कॉम के दफ्तर और पंडरी स्थित आनंद ज्वेल्स में उपलब्ध है. जिसे आप दिन में किसी भी समय कलेक्ट कर सकते है.

लव फॉर ह्यूमैनिटी के अध्यक्ष सुभाष राठी ने जानकारी देते हुए बताया कि लव फॉर ह्यूमैनिटी न्यू सामाजिक संस्था है. जो रायपुर में पिछले 4 वर्षों के कार्यरत है. पिछले वर्ष कैंसर पीड़ित, लीवर ट्रांसलेट मरीज के लिए हमने योगदान दिया है. जिसके चलते बच्चों को जीवन दान मिला बच्चे काफी खुश हैं खेल रहे हैं कूद रहे हैं इसी को लेकर डिप्टी सीएम अरुण साव ने हमें सम्मानित किया है.

इस बार हमारे पास बहुत अच्छी अपॉर्चुनिटी आई है. 25 नेत्रहीन बालिका जिन्होंने बीएससी पास किया है. आगे वह सिर्फ इसलिए नहीं बढ़ पा रहे हैं. क्योंकि उनके पास ज्यादा पैसा नहीं है. इसलिए सेवा भावी संस्था ने बेड़ा उठाया है. 25 नेत्रहीन बालिकाओं के लिए हम पूरी की पूरी पढ़ाई के लिए हम सहयोग करेंगे. उसको हम पूरा करके देंगे. 2 साल के पढ़ाई के रूप में इसको लेकर यह कार्यक्रम रखा गया है. यह कार्यक्रम 22 फरवरी को दीनदयाल ऑडिटोरियम में रखा गया है शाम को 7 बजे से कार्यक्रम शुरू होगा.

इस कार्यक्रम का उद्देश्य है कैंसर पीड़ित लिवर ट्रांसप्लांट मरीजों के लिए और 25 नेत्रहीन बालिकाओं के लिए शिक्षित के लिए हम उन्हें अलग रूप देंगे. इसको लेकर हम अनूप जलोटा भी यहां पर आएंगे, जो मशहूर भजन सम्राट हैं. 22 तारीख को शाम को यह कार्यक्रम होगा. यह समाज सेवा का कार्य है. जिसमें सभी समाज से भी शामिल हो सकते हैं. इसे लेकर हमने मुख्य अतिथि के रूप में रायपुर की नई महापौर मीनल चौबे भी शामिल होगी.

इस कार्यक्रम में EN- आईकॉन, अधीराज सीमेंट्स, स्काई ऑटोमोबाइल्स, रालास मोटर, चावला टेंट, मीडिया पार्टनर न्यूज 24 MP-CG एवं लल्लूराम डॉट कॉम, हॉस्पिटालिटी पार्टनर होटल ट्रीटोन, फोटो ग्राफी पार्टनर “फोटो स्टोरी” है.