संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा से लव जिहाद का एक और मामला सामने आया है। यहां विशेष धर्म के युवक ने अपनी पहचान छिपाकर हिंदू लड़की से दोस्ती की। फिर उस पर शादी करने और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बनाने लगा। युवती को जैसे ही उसकी असलियत मालूम पड़ी, उसने युवक से बातचीत बंद कर दी। जिसके बाद आरोपी से परेशान होकर उसके खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पुलिस ने इस पर त्वरित कार्रवाई करते हुए अलग-अलग धाराओं में केस दर्ज किया। वहीं कोर्ट ने उसे 3-3 साल की सजा सुनाई है। 

क्रिप्टो के नाम पर करोड़ों का फर्जीवाड़ा: MP पुलिस ने किया देश के बहुचर्चित MTFE घोटाले का खुलासा, 20 गुना प्रॉफिट का लालच दिखाकर फंसाते थे मणिपुर के मास्टरमाइंड

पूरा मामला सितंबर 2021 का है जहां कोटवानी थाना में एक युवती ने अरबाज नाम के युवक के खिलाफ एफआईआर दर्ज कराई। पीड़िता ने बताया था कि आरोपी ने अपना नाम बदलकर अमित रखा और उसे बरगलाया। वह उसका नंबर ढूंढकर उसे लगातार फोन कर परेशान किया करता था। एक दिन जब वह घर से बाहर निकली तो आरोपी ने उसका हाथ पकड़ लिया। उसके फ़ौरन यह बात अपने भाई को बताई और थाने में इसकी शिकायत की। 

इन विधायकों की विधायक निधि रोकने की मांग, कांग्रेस नेता ने विधानसभा अध्यक्ष को लिखा पत्र

पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर कार्यालय में पेश किया। अपर लोक अभियोजक धूप सिंह तोमर ने इस मामले में शासन की ओर से पैरवी की। जिसमें आज द्वितीय अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश प्रदीप दुबे ने पुलिस के प्रस्तुत किए गए सबूत और अपर लोक अभियोजक धूप सिंह तोमर की दलील से संतुष्ट होकर आरोपी अरबाज को अलग-अलग धाराओं में तीन-तीन साल की सजा सुनाओ गई। साथ ही उस पर 60 हजार के का जुर्माना लगाकर दंडित किया है।

Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m