हेमंत शर्मा,रायपुर। छत्तीसगढ़ के धमतरी जिले में लव जिहाद का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. शनिवार को जैन समुदाय ने लव जिहाद खत्म करने और अंजली जैन को सखी सेंटर से रिहाई की मांग को लेकर रायपुर के बूढातलाब में धरना प्रदर्शन किया था. अब प्रदर्शनकारियों के खिलाफ कोतवाली पुलिस और पुरानी बस्ती पुलिस ने शासकीय कार्य में बाधा, रास्ता रोकने जैसी धाराओं के तहत थाने में मामला दर्ज किया है.
पुलिस रिकॉर्ड में दर्ज मामले के अनुसार जैन समुदाय ने लव जिहाद खत्म करने और अंजली जैन को सखी सेंटर से रिहाई की मांग को लेकर धरना दिया था. जहां प्रदर्शनकारियों ने एक राय होकर बीच रोड में आकर पुलिस प्रशासन के विरुद्ध नारेबाजी करने लगे, जिन्हें मना करने पर आक्रोशित होकर नारेबाजी करते हुए मार्ग अवरुद्ध किए जाने पर ड्यूटी पर उपस्थित पुलिस अधिकारियों एवं कर्मचारियों से झूमाझटकी कर शासकीय कार्य में बाधा पहुंचाया गया. पुलिस ने दीपक लखोटिया, सुबोध राठी, महेश अरोरा, नरेंद्र रोहरा, दिलीप, रोशन समेत कई अन्य लोगों के खिलाफ धारा 147, 149, 341, 186, 353, 294 और 506 का अपराध दर्ज किया है.
बता दें कि धमतरी के कोतवाली थाना अंतर्गत जैन समुदाय की लड़की अंजली जैन और मुस्लिम युवक इब्राहिम सिद्दिकी ने 25 फरवरी 2018 को रायपुर में आर्य समाज मंदिर में शादी की थी, लेकिन शादी के बाद इस दंपत्ति की खुशियां उस समय बिखर गईं जब लड़की को उसके परिजनों ने अपने कब्जे में ले लिया. यह मामला हाईकोर्ट में भी चल रहा है. वहीं इब्राहिम सिद्दिकी धमतरी पुलिस के हिरासत में है और अंजली सिंह को रायपुर के सखी सेंटर में रखा गया है.