सुधीर दंडोतिया, भोपाल। मध्य प्रदेश के गृहमंत्री डॉ नरोत्तम मिश्रा (Narottam Mishra) का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने दमोह (Damoh) की युवती के साथ बेंगलुरु (Bengaluru) में लव जिहाद (Love Jihad) मामले में कहा कि ऐसी मानसिकता ‌वालों को प्रदेश में कुचल दिया जाएगा। एमपी पुलिस (MP Police) को कर्नाटक (Karnataka) भेज रहे हैं। प्रियंका गांधी वाड्रा (Priyanka Gandhi Vadra) से अनुरोध है कि पीड़िता को न्याय दिलाने में प्रदेश सरकार की मदद करें।

नरोत्तम मिश्रा ने कहा कि लव जिहाद की मानसिकता ‌वालों को प्रदेश में कुचल दिया जाएगा। दमोह की दलित बेटी ने कर्नाटक के रहने वाले उमर फारूक के खिलाफ केस दर्ज करवाया है। उमर की गिरफ्तारी के लिए मध्यप्रदेश पुलिस कर्नाटक जाएगी। “लड़की हूं लड़ सकती हूं” का नारा देने वाली प्रियंका वाड्रा जी से अनुरोध है कि पीड़ित बेटी को न्याय दिलवाने के लिए उमर की गिरफ्तारी में मदद करें। आरोपी उमर फारूक पर धर्म स्वातंत्र्य विधेयक, एट्रोसिटी एक्ट, 506 धाराएं भी लगाई गई है।

MP की युवती बेंगलुरु में हुई लव जिहाद का शिकारः उमर फारुख ने राजू बनकर दिया धोखा, नौकरी और इज्जत भी गई, महीनों सही शारीरिक प्रताड़ना

हिंदूवादी संगठनों के नेताओं पर कार्रवाई का मामला

गृहमंत्री ने दमोह (Damoh) के गंगा जमना स्कूल (Ganga Jamna School) मामले में विरोध जताने वाले पर कार्रवाई मामले में संज्ञान लिया है। उन्होंने कहा कि विरोध करने वाले हिंदूवादी संगठनों के नेताओं पर प्रशासन की कार्रवाई रोकने को कहा है, इसे लेकर पुन: परीक्षण करने के निर्देश दिए है। एसपी की अनुशंसा पर कलेक्टर ने जिला बदर का नोटिस दिया था। हिन्दू जागरण मंच के जिला संयोजक कृष्णा तिवारी, नगर संयोजक अनुराग यादव और हिन्दू संगठन के सक्रिय कार्यकर्ता आशीष शर्मा को नोटिस दिया गया था।

गौरीशंकर के वायरल वीडियो पर कही ये बात

गौरीशंकर बिसेन के वायरल वीडियो (Gaurishankar Bisen Viral Video) पर कहा कि यह कांग्रेस की घृणित मानसिकता को दर्शाता है। एमपी कांग्रेस का अपने ट्विटर अकाउंट पर बच्चियों के चेहरे दिखा कर उनकी पहचान जाहिर करना ठीक नहीं है। कानूनी कार्रवाई को लेकर हम विधि विशेषज्ञों से राय लेंगे।

दिग्विजय सिंह पर साधा निशाना

नरोत्तम मिश्रा ने दिग्विजय सिंह (Digvijay Singh) के सागर (Sagar) के सुरखी (Surkhi) जाने पर कहा कि वे राजनीतिक रोटियां सेक रहे हैं। दिग्विजय के जाने से कोई फर्क नहीं पड़ेगा। गोविंद सिंह (Govind Singh) स्पष्टीकरण दे चुके हैं, जिनके मकान टूटे हैं वह बयान दे चुके हैं। टूटे मकान पुनः बनाए जा रहे हैं।

सागर में दलितों के घर तोड़ने पर गरमाई सियासत: पीड़ितों से मिले दिग्विजय सिंह, मंत्री गोविंद सिंह पर लगाए गंभीर आरोप

पटना में ठग-बंधन की बैठकनरोत्तम मिश्रा

गृहमंत्री ने पटना (Patna) में विपक्षी दलों की बैठक (Meeting of Opposition Parties) पर कहा कि ठग-बंधन की बैठक हो रही है जो एक दूसरे को पसंद नहीं करते हैं उन्हें जनता कैसे पसंद करेगी। जनता अपनी पसंद बता चुकी है कि उन्हें मोदी जी पसंद है।

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus