दिल्ली। केरल समेत देश के कई हिस्सों में हिंदूवादी संगठन लव जेहाद का मुद्दा उठाते रहे हैं। अब केरल की चर्च के प्रमुख पादरी ने ये मुद्दा उठाकर मामले को फिर हवा दे दी है।

केरल के सिरो-मालाबार चर्च की सर्वोच्च धार्मिक सभा सिनड ने राज्य की पुलिस पर आरोप लगाया है कि वह लव जिहाद के मामलों की अनदेखी करती है। सिनड ने कहा कि केरल में लव जिहाद के नाम पर ईसाई लड़कियों को मारने की कई घटनाएं हुई हैं। फिर भी पुलिस ने उन पर कोई कार्रवाई नहीं की है।

सिनड ने एक बयान जारी कर कहा कि यह चिंता की बात है कि केरल में भी लव जिहाद अपने पैर पसार रहा है। इससे यहां की सामाजिक शांति और सामुदायिक सौहार्द को खतरा पैदा हो रहा है। केरल में सुनियोजित तरीके से ईसाई लड़कियों को टारगेट बनाकर ‘लव जिहाद’ फैलाया जा रहा है। सिनड के बयान के बाद राज्य सरकार कटघरे में खड़ी हो गई है।