Love Jihad: चूरू. राजस्थान के चुरू से लव जिहाद का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पीड़िता ने मंगलवार को चूरू पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है कि अलमीर खान नामक युवक ने पहले सोशल मीडिया में रोशन शर्मा के नाम से फर्जी आईडी बनाकर पहले दोस्ती की, फिर बंधक बनाकर दुष्कर्म किया और अपनी असली पहचान बताते हुए उसने पीड़िता के अश्लील फोटो वीडियो बना लिए, जिससे वह उसे लगातार ब्लैकमेल करता रहा. अब, जब आरोपी ने पीड़िता को धर्म परिवर्तन करने के लिए दबाव बनाने लगा, तो पीड़िता ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई है.

जानकारी के अनुसार, पीड़िता रतनगढ़ क्षेत्र की रहने वाली है. उसे सोशल मीडिया पर रोहन शर्मा नाम से एक फ्रैंड रिक्वेस्ट आई, जिसे उसने स्वीकार (accept) कर लिया. दोनों के बीच दोस्ती हुई और लंबी बातें होने लगी. धीरे-धीरे आरोपी ने उसे अपने प्रेम जाल (Love Jihad) में फंसा लिया.
आरोपी 29 नवंबर की रात पीड़िता के घर आया और उसके साथ जबरदस्ती संबंध बनाए. इस दौरान उसने पीड़िता के अश्लील फोटो और वीडियो बना लिए और फिर उसे वायरल करने की धमकी देते हुए वह लगातार मिलने को दबाव बनाता रहा.
इसी बीच अप्रैल 2023 में रोहन ने पिंकी नामक लड़की को अपनी धर्म बहन बताते हुए युवती के घर भेजा, जो पीड़िता को एक होटल ले गई, जहां आरोपी ने फिर से पीड़िता के साथ दुष्कर्म की वारदात को अंजाम दिया और फिर से फोटो वीडियो बना लिया.
Love Jihad: ऐसे हुआ खुलासा
आरोपी का असली पहचान तब पता चला जब आरोपी ने दबाव बनाकर उसे 14 अगस्त 2023 को शहर के भानीधोरा स्थित एक घर में बुलाया और जबरन शारीरिक संबंध बनाकर 3 घंटे तक बंधक बनाए रखा. इस दौरान फिर से अश्लील फोटो वीडियो बनाते हुए आरोपी ने पीड़िता को बताया कि उसका असली नाम अलमीर खान है और वह लड़कियों को फर्जी नाम रखकर फंसाते हैं.
आरोपी के विदेश जाने के बाद मिला था छुटकारा
आरोपी की असलीय पता चलने के बाद वह विदेश चला गया और एक साल तक पीड़िता को राहत मिली थी. लेकिन फरवरी 2024 में वह फिर लौट आया. इस बीच पीड़िता की सगाई हो चुकी थी. जब आरोपी को सगाई का पता चला, तब से वह पीड़िता को उसके अश्लील फोटो- वीडियो वायरल करने की धमकी देते हुए सगाई तोड़ने और धर्म परिवर्तन करने का दबाव बना रहा है. पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने आरोपी अलमीर खान के खिलाफ FIR दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है.
ये भी पढ़ें:
- केंद्रीय गृहमंत्री ने MP को दी सौगातः अमित शाह ने ग्वालियर व्यापार मेले का शुभारंभ, अटल म्यूजियम का किया लोकार्पण, ग्रोथ समिट से रोजगार के अवसर मिलेंगे
- पीरियड्स में भी नहीं बख्शा… नवविवाहिता ने मायके में लगाई फांसी, सुसाइड नोट में लिखा- ‘मां-बेटे को कभी माफ नहीं करूंगी’
- झारखंड में पेसा नियमावली को मिली मंजूरी, झारखंड कैबिनेट मीटिंग में हुए बड़े फैसले
- Rajasthan News: पीहर से लौटते ही विवाहिता ने मासूम बेटे के सामने खाया सल्फास, मौत
- डंपर बना काल! अनियंत्रित वाहन की चपेट में आने से मासूम की मौत


