सतीश दुबे, डबरा। आज के इस दौर में कई लोग प्रेम विवाह करते है। लव मैरिज से कुछ लोगों के परिजन खुश होते है, तो कुछ नाराज हो जाते है। एक ऐसा ही मामला मध्य प्रदेश के ग्वालियर के डबरा से सामने आया है। जहां युवक-युवती को प्रेम विवाह करना भारी पड़ गया। लड़की के पिता और भाई समेत परिवार के लोगों ने शादी के एक साल बाद दामाद की पीट-पीट कर हत्या कर दी।
यह पूरा मामला डबरा के बैलगढ़ा थाना क्षेत्र का है। भितरवार कस्बे के ग्राम पंचायत हरसी में ओमप्रकाश बाथ को जमकर पीटा। इतना मारा की वह अधमरा हो गया। ग्वालियर में इलाज के दौरान दम तोड़ दिया। बताया जा रहा है कि ओमप्रकाश और शिवानी आपस में प्रेम करते थे। एक साल पहले ही दोनों ने शादी भी कर ली थी। लेकिन शिवानी के घरवाले इस शादी से नाखुश थे।
ये भी पढ़ें: मेरी बहन को कोई सोने में तौलेगा क्या..? ऑनलाइन मंगवाया चाकू, पहले बहन के बर्थडे का केक काटा, फिर उसी से उतार दिया मौत के घाट, CCTV ने खोला कत्ल का राज
शिवानी के पिता और भाई समेत परिवार वालों ने ओमप्रकाश को जमकर पीटा। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। ओमप्रकाश को ग्वालियर के अस्पताल में भर्ती कराया गया था, लेकिन इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई। वहीं मृतक की पत्नी (शिवानी) की रिपोर्ट पर पिता समेत चार लोगों पर मामला दर्ज किया गया है। फिलहाल पुलिस इस पूरे मामले की जांच पड़ताल में जुटी हुई है।
ये भी पढ़ें: रेलवे ट्रैक पर युवक-युवती के कटे शव मिलने से फैली सनसनीः प्रेम प्रसंग में सुसाइड की चर्चा, हादसा या आत्महत्या? पुलिस जांच में जुटी
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें