पुष्पेंद्र सिंह, दंतेवाड़ा। जिले से सनसनी खेज मामला सामने आया है. यहां जावंगा गांव में प्रेमी जोड़े (lovers couple) ने जंगल में फांसी के फंदे पर लटककर जान दे दी है. दोनों की मौत से इलाके में हड़कंप मच गया है. घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई है. पुलिस मर्ग कायम कर जांच में जुट गई है. यह मामला गीदम थाना क्षेत्र का है.
जानकारी के अनुसार, गीदम थाना क्षेत्र के जावंगा गांव में नाबालिग प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर जान दे दी है. दोनों एजुकेशन सिटी में पढ़ाई करते थे. उनके प्रेम प्रसंग की जानकारी परिजन को मिली तो उन्होंने एक दूसरे से मिलने से इंकार किया और पढ़ाई पर ध्यान देने के लिए कहा. इतना ही नहीं मोबाइल भी छीना लिया था. इस बात से नाराज छात्रा और छात्र ने जंगल में जाकर फांसी लगा ली. फांसी पर झूलने की खबर जैसे ही गांव पहुंची तो सनसनी फैल गई. वहीं मामले में पुलिस ने दोनों के शवों को कब्जे में लेकर प्सटमार्टम करवाया और परिजनों के सुपुर्द कर दिया है. पुलिस मर्ग कायम कर गहराई से पड़ताल शुरू कर दी है.
बताया जा रहा है कि आत्महत्या करने वाले प्रेमी जोड़े 12वीं कक्षा में अलग-अलग स्कूल में पढ़ाई करते थे. दोनों एक ही गांव के रहने वाले थे. दोनों मृतकों के शवों का अंतिम संस्कार गांव में एक साथ किया गया. दोनों ही नाबालिग थे और पिछले कई माह से एक दूसरे के संपर्क में थे.
Threads App पर lalluram.com को फॉलो करने के लिए https://www.threads.net/@lalluramnews इस लिंक पर क्लिक करें, ताकि आपको देश दुनिया की पल-पल की खबरें मिलती रहेंगी.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें