नोएडा. एक हैरान कर देने वाला मामला सामने आया है. ऑनलाइन गेम के जरिए ग्रेटर नोएडा में रबूपुरा के रहने वाले सचिन का पाकिस्तानी महिला से संपर्क हुआ. दोनों में नजदीकियां बढ़ीं. इसके बाद महिला पाकिस्तान से नेपाल और इसके बाद बस से दिल्ली होते हुए यमुना एक्सप्रेसवे पर रबूपुरा एरिया में पहुंची. हाईवे से सचिन महिला को लेकर रबूपुरा स्थित किराए के मकान में पहुंचा. यहां उसने सभी को उसे अपनी पत्नी बताकर गुमराह किया.
पाकिस्तान से नोएडा आई महिला को आखिरकार नोएडा कमिश्नरी पुलिस ने ट्रेस कर लिया है. पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को हिरासत में ले लिया गया है और विस्तार से पूछताछ की जा रही है. मामला पाकिस्तान से जुड़ा होने के कारण अन्य जांच एजेंसियों को भी मामले की जानकारी दे दी गई है. बता दें कि पाकिस्तान के कराची से रबूपुरा आई संदिग्ध पाकिस्तानी महिला सीमा हैदर को पकड़ने के लिए पुलिस ने तीन टीम बनाई थी.
इसे भी पढ़ें – ‘UP में भी महाराष्ट्र की NCP की तरह टूटेगी सपा’ ओमप्रकाश राजभर ने किया बड़ा दावा
जानकारी के अनुसार सचिन रबूपुरा की अनाज मंडी में पल्लेदारी का काम करता था. सोशल मीडिया पर हुई जान पहचान के बाद महिला अपने साथ चार छोटे बच्चों को लेकर 13 मई को रबूपुरा आने के लिए यमुना एक्सप्रेसवे पर उतरी थी. इससे करीब चार दिन पहले ही सचिन ने कस्बे के आंबेडकर मुहल्ले में गिरिजेश जाटव का मकान किराए पर ले लिया था. मकान लेते समय सचिन ने बताया था कि वह दो चार दिन बाद अपनी पत्नी के साथ रहने आएगा. कस्बे के ही निवासी होने की वजह से मकान मालिक उसको जानता था, इसीलिए उसने विश्वास करके अपना मकान उसे किराये पर दे दिया था.
इसे भी पढ़ें – बेवफा बीवी : प्रेमी के साथ कमरे में रंगरेलियां मना रही थी पत्नी, तभी आ धमका पति, दोनों काे आपत्तिजनक हालत में पकड़ा, फिर…
बता दें कि चार दिन पहले LIU को भनक लगी थी कि पाकिस्तान की एक संदिग्ध महिला अपने चार बच्चों के साथ रबूपुरा में अपने तथाकथित प्रेमी सचिन के साथ रह रही है. जैसे ही पुलिस ने छानबीन शुरू की तो वह महिला अपने बच्चों समेत फरार हो गई. उस महिला का नाम सीमा हैदर बताया जा रहा है. वह पाकिस्तान के कराची शहर की रहने वाली बताई जा रही है. बताया यह भी जा रहा है कि रबूपुरा में एक परचून की दुकान पर नौकरी करने वाले सचिन नामक प्रेमी के बुलावे पर वह नेपाल के रास्ते रबुपुरा में आई थी. सीमा हैदर की मुलाकात सचिन से पबजी ऐप पर होना बताई जा रही है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक