हरदोई. उत्तर प्रदेश के हरदोई में 30 मई को मिली युवती की जली हुई लाश के मामले में पुलिस ने सनसनीखेज खुलासा किया है. युवती के कातिल सगे भाई ही निकले. पुलिस के मुताबिक दोनों भाई ने मिलकर बहन की हत्या की और लाश को फूंक दिया था. दरअसल, अतरौली इलाके में लड़की संगीता (18) की लाश मिली थी. पुलिस ने अब लड़की के सगे भाई दुर्गेश सैनी और शंकर को गिरफ्तार करके जेल भेज दिया.

भाई ने ही किया बहन का कत्ल

संगीता के भाई दुर्गेश सैनी ने पुलिस को बताया की बहन एक मुसलमान लड़के से शादी के लिए अड़ी हुई थी. जिसकी वजह से समाज में उनकी प्रतिष्ठा ख़राब हो जाती ऐसे में हमने बहन को मार दिया. भाइयों ने पुलिस से पूछताछ में हत्या की वारदात को अंजाम कैसे दिया इसको भी बताया. आरोपियों ने कहा कि हम लोगों ने मौसी की बीमारी का बहाना बनाकर संगीता को कार में बैठाया. फिर पंवाया से गहदौ जाने वाले मार्ग पर गला दबाकर उसकी हत्या कर दी. पहचान छिपाने के लिए बॉडी पर पेट्रोल डालकर आग लगा दी और फरार हो गए.

Follow the LALLURAM.COM channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m