Crime News. राजधानी के नाका थानांतर्गत एक होटल के कमरे में प्रेमी युगल ने सुसाइड कर ली. मौके पर पहुंची पुलिस ने दरवाजा तोड़ कर दोनों शवों को बाहर निकाला. इसके बाद पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है. वहीं, मौके पर पहुंची फॉरेंसिक टीम जांच कर रही है.
पुलिस के मुताबिक, नाका क्षेत्र के एक होटल में बहराइच के रहने वाले 19 वर्षीय मुन्ना और जौनपुर निवासी 19 वर्षीय निकिता ने आत्महत्या की है. रविवार को शाम बहराइच निवासी मुन्ना अपनी महिला मित्र जौनपुर निवासी निकिता के साथ लखनऊ में घूमने आया था. इसके बाद इन्होंने रविवार को ही राजधानी के नाका इलाके में स्थित महल होटल में रूम बुक किया और इसमें ठहरे थे.
सोमवार की सुबह जब होटल स्टाफ ने दरवाजा खोलने के लिए खटखटा तो अंदर से कोई भी आवाज नहीं आई. बहुत कोशिश करने के बाद भी जब दरवाजा नहीं खुला तो कर्मचारी ने होटल मैनेजर को बताया. इसके बाद होटल मैनेजर ने पुलिस को मामले की जानकारी दी. सूचना मिलने पर नाका पुलिस होटल पहुंची और कमरे का दरवाजा तोड़ा गया. कमरे के अंदर दो की लाश मिलीं.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक