मनेंद्र पटेल, दुर्ग. जिले के उतई थाना क्षेत्र में एक अज्ञात महिला का शव करगाडीह महुआरी भाठा के पास पाया गया. उतई पुलिस द्वारा शव की पहचान जमुना बाई गोस्वामी के रूप में की है. मृतिका की मां की रिपोर्ट पर मामला दर्ज कर जांच में जुटी पुलिस ने 24 घन्टे के भीतर प्रेमी आरोपी को गिरफ्तार कर लिया.
बता दें कि, जांच के दौरान परिजनों से एवं आसपास के लोगों से पूछताछ करने पर पता चला कि मृतिका जमुना बाई का प्रेम प्रसंग लगभग 2 साल से मेसन ठेकेदारी का काम करने वाले पुरई के यशवंत साहू से चल रहा था. जो घटना के बाद से ही गांव से फरार हो गया था. संदेह के आधार पर पुलिस ने यशवंत साहू की खोजबीन कर हिरासत में लिया.
वहीं पुलिस की पूछताछ में यशवंत साहू ने बताया, करीब 3-4 साल से जमुना बाई को जानता था. जमुना बाई मेरे साथ करीब 2 साल से लगातार मजदूरी काम करती थी. इसी बीच हम दोनों का प्रेम संबंध हो गया. फिर हम दोनों एक-दूसरे से मिलने जुलने लगे थे.
आगे उसने बताया कि, दोनों मोबाइल पर बात करते थे, जिसकी जानकारी यशवंत की पत्नी को हो गई थी. जिसके बाद पत्नी नाराज होकर मायके चली गई. इसी बीच जमुना बाई बार-बार फोन करके मिलने बुलाती और खर्चा पानी के लिए पैसा भी मांगती थी. इस बात से परेशान यशवंत ने जमुना बाई की हत्या करने की साजिश रची. इसी दौरान जमुना बाई ने यशवंत को फिर से मिलने के लिए बुलाया. जहां उसने फिर खर्चा पानी के लिए 4 हजार रुपए मांगने लगी. जिसको लेकर दोनों में विवाद हो गया. विवाद के चलते यशवंत ने गुस्से में आकर जमुना बाई के ही गमछा से उसका गला घोंटा और फिर धारदार ब्लेड से उसकी गला रेत कर हत्या कर दी. आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें