महराजगंज. उत्तर प्रदेश के महराजगंज जिले के एक गांव में प्रेमिका से मिलने पहुंचा प्रेमी को ग्रामीणों ने पकड़ लिया और मंदिर पर शादी करा दी. इस विवाह की चर्चा पूरे क्षेत्र में हो रही है.
पूरा मामला निचलौल थाना क्षेत्र के गांव का है. ग्रामीणों ने प्रेमिका से मिलने पहुंचे युवक को पकड़ कर पहले समझाया फिर दोनों की गांव के ही मंदिर में शादी करा दी. इस घटना की जानकारी आसपास के गांव के लोगों को हुई तो मंदिर में मजमा लग गया. हालांकि किसी प्रकार के विवाद की बात सामने नहीं आई है.
इसे भी पढ़ें – प्रेमी संग बिस्तर पर मौज मस्ती कर रही थी प्रेमिका, अचानक आ गया पति, पत्नी और प्रेमी ने मिलकर कर दी हत्या, अब गिरफ्तार
गांव में रहने वाली एक युवती से पास के ही गांव का युवक प्रेम करता था. दोनों अक्सर छुप-छुप कर मिलते थे. सोमवार को दोनों को एक साथ ग्रामीणों ने पकड़ लिया. इसके बाद दोनों की सहमति पूछी. युवक-युवती दोनों की रजामंदी के बाद गांव के ही मंदिर में शादी की रस्में पूरा करा दी गईं. इस दौरान कई गांव के ग्रामीण मौके पर पहुंचे.
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक