संदीप शर्मा, विदिशा। मध्य प्रदेश के विदिशा में एक युवक को शादीशुदा से इश्क करना महंगा पड़ गया। महिला ने अपने पति के साथ मिलकर रणनीति बनाई और उसे प्रेम जाल में फंसाकर पैसे मांगे। ब्लैकमेल से तंग आकर युवक ने जहर खाकर खुदकुशी कर ली। मामला सिविल लाइन थाना क्षेत्र का है।
किराज सिंह कटारिया नाम के शख्स ने जहर खाने से पहले अपना दर्द इंस्टाग्राम और फेसबुक पर बयान किया है। जिसमें उसने लिखा, संगीता विश्वकर्मा और उसके पति मुकेश विश्वकर्मा ने उसे मिलकर प्रेम जाल में फंसाया। इसके बाद पति और पत्नी दोनों ही लंबे समय से उससे पैसे ऐंठ रहे थे। अब तक लगभग डेढ़ से दो लाख रुपए वह ले चुके थे।
अंत में जब मृतक के पास पैसे नहीं बचे तो उसने परेशान होकर आत्महत्या करने का कदम उठाया। किराज सिंह ने फेसबुक और इंस्टाग्राम पर स्टोरी शेयर कर लिखा कि आरोपी संगीता विश्वकर्मा और उसके पति मुकेश विश्वकर्मा को कठोर से कठोर सजा दी जाए। ताकि आगे जाकर किसी और के साथ ऐसा काम ना कर सके।
इस संबंध में मृतक के परिचित प्रवेश शर्मा ने बताया कि किराज सिंह कटारिया उनके मिलने वाले हैं। उन्हें जानकारी मिली कि किराज ने सल्फास खा लिया, इसके बाद उसे गंभीर हालत में उन्हें जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया था। बाद में मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया। जहां देर रात उनकी की मौत हो गई है।
CSP अतुल सिंह का इस पूरे मामले पर कहना है कि मामले में किसी महिला का नाम सामने आया है। जिसने उन्हें परेशान किया है, हम इसकी पूरी जांच करेंगे। जो भी कानूनी कार्रवाई होगी वह पूरी तरीके से की जाएगी।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें


