मनोज उपाध्याय, मुरैना। परिवार और समाज ने प्यार को नहीं अपनाया तो जीवन से हारकर प्रेमी जोड़े ने फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों एक ही फंद से फांसी लगाकर जीवन लीला समाप्त कर ली। पूरा मामला मुरैना जिले के महुआ थाना क्षेत्र के पूरा गांव का है। गांव में एक प्रेमी युगल ने बुधवारक फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। दोनों ही प्रेमी के घर में एक ही फंदे से लटके हुए मिले हैं। मौके पर पुलिस और फ़ारेंसिक की टीम जांच पड़ताल में जुटी हुई है।

इसे भी पढ़ेः 10वीं फेल गैंग का ‘सेक्स जाल’: 10 दिन में 200 से ज्यादा लोगों को बनाया शिकार, लड़कियों की आवाज में करते थे बात, वीडियो कॉल कर बना लेते थे Nude Video फिर ब्लैकमेलिंग

जानकारी के मुताबिक पाले का पुरा निवासी अनूप सखबार (23) और निशा सकवार (20) ने बुधवार की रात अनूप सखबार के घर में फांसी लगा ली। निशा रात 11 बजे से अपने घर से लापता थी। जिस पर उसके स्वजन उसे खोज रहे थे और खोजते हुए अनूप के घर आए।

उन्होंने निशा की ना मिलने की बात कही। घर का दरवाजा खुलवाया और घर के ऊपर जाकर देखा तो कमरे में अनूप और निशा एक ही फंदे पर फांसी पर लटके हुए मिले। इसके बाद पुलिस को सूचना दी गई।

इसे भी पढ़ेः इस लुटेरी दुल्हन से सावधान, कहीं आपको भी न कर दे कंगालः मंदिर में रचाई शादी फिर दो लाख के जेवरात और नकदी लेकर ब्वॉयफ्रेंड के साथ हो गई फरार 

अनूप सखवार गांव में ही रहता है। वहीं निशा गांव से दूर हार में अपने स्वजन के साथ घर में रहती है। वह रात के समय अनूप के घर आ गई थी। हां दोनों ने ही फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। सूचना मिलने पर महुआ थाना प्रभारी पीएस यादव मौके पर पहुंचे। इसके साथ ही फोरेंसिक टीम को बुलाकर साक्ष्य जमा किया गया। मामले की पड़ताल की जा रही है। वहीं पुलिस स्वजन से भी पूछताछ कर रही है

Read more- Health Ministry Deploys an Expert Team to Kerala to Take Stock of Zika Virus