भुवनेश्वर। ओडिशा के भुवनेश्वर में लापता ट्रैफिक कांस्टेबल सुब्हामित्रा साहू (25) की हत्या का सनसनीखेज मामला सामने आया है. पुलिस को मिले नए सुराग के आधार पर उनकी मौत की पुष्टि हो गई है. आरोपी उनका प्रेमी दीपक राउत, जो भुवनेश्वर पुलिस कमिश्नरेट के अकाउंट्स विभाग में क्लर्क था, गिरफ्तार हो चुका है. पूछताछ में दीपक ने हत्या कबूल ली है. पुलिस का कहना है कि दीपक ने गहतागांव तारिणी मंदिर घूमने के बहाने सुब्हामित्रा को ले जाकर हत्या कर दी और शव को जंगल में दफना दिया.

 सुब्हामित्रा साहू जगतसिंहपुर जिले के परादीप की रहने वाली थीं और भुवनेश्वर में ट्रैफिक पुलिस में तैनात थीं. 6 सितंबर को वह सुबह करीब 10 बजे सूर्या नगर से ड्यूटी के लिए निकलीं, लेकिन शाम 7 बजे ड्यूटी खत्म होने के बाद घर नहीं लौटीं. परिवार ने तुरंत कैपिटल पुलिस स्टेशन में लापता होने की शिकायत दर्ज कराई. पुलिस ने मिसिंग पर्सन केस दर्ज किया और जांच शुरू की.

 सुब्हामित्रा के पिता ने 16 सितंबर को दीपक राउत पर संदेह जताते हुए शिकायत दर्ज कराई. उन्होंने कहा, “मैं दीपक पर शक करता हूं. उसे हिरासत में लेकर पूछताछ की जाए.” दीपक पर संदेह इसलिए गहरा गया क्योंकि सुब्हामित्रा के लापता होने के बाद वह भी गायब हो गया था. पुलिस ने हाईवे सीसीटीवी और टोल गेट फुटेज की जांच की, जिसमें दोनों का साथ यात्रा करते हुए दिखा. एक फोटो भी सामने आई जिसमें दीपक की कार में सुब्हामित्रा बैठी नजर आ रही हैं.

पुलिस ने 13 सितंबर को सुब्हामित्रा की तस्वीर के साथ पोस्टर जारी किया और जानकारी देने वाले को 25 हजार रुपये का इनाम घोषित किया. डीसीपी भुवनेश्वर जगमोहन मीणा ने सोशल मीडिया पर अपील की, “क्या आपने उन्हें देखा? नाम: सुब्हामित्रा साहू, लापता: 6 सितंबर 2025. इनाम: 25,000 रुपये. संपर्क: 7008264419 या व्हाट्सएप 8280338302.” परिवार ने पुलिस कमिश्नर एस देव दत्ता सिंह से भी मुलाकात की और तेज जांच की मांग की. नौ दिन बीतने के बाद भी कोई सुराग न मिलने पर परिवार ने पुलिस पर लापरवाही का आरोप लगाया था.