अतीश दीपंकर, भागलपुर. Bhagalpur News: भागलपुर जिला के कहलगांव अनुमंडल के पीरपैंती थाना क्षेत्र में प्रेमी और प्रेमिका ने मिलकर अपने दोस्तों की सहायता से मुंहबोले मौसा को ठिकाना लगा दिया। दरअसल प्रेमिका के घर मुंहबोला मौसा का आना-जाना प्रेमी को पसंद नहीं था।हत्या के पूर्व प्रेमी-प्रेमिका ने प्लान बनाया कि पहले मुंहबोले मौसा से पैसे वसूल कर उसके बाद उसकी हत्या की जाए।

4 दोस्तों संग मिलकर की हत्या

प्रेमी ने प्रेमिका की सहायता से प्लैनिंग के तहत उसे एक निश्चित जगह और समय पर बुलाया, जहां पर प्रेमी के 4 दोस्तों के सहयोग से उसे पकड़ कर उसे ब्लेड से पहले तो पैसा देने के लिए डराया गया, पैसा नहीं देने पर ब्लेड से उसकी हत्या कर दी गई! घटना 2 दिसंबर की है, जबकि पूरा मामला भागलपुर जिले के कहलगांव अनुमंडल क्षेत्र का है।

गला रेतकर की गई थी हत्या

दरअसल पीरपैंती थाना क्षेत्र के रशीदपुर बहियार में एक अज्ञात व्यक्ति का शव गला रेता हुआ पुलिस को मिला था। शव के कुछ ही दुरी पर एक मोटरसाइकिल भी लावारिस अवस्था में मिला था। उस मोटरसाइकिल के नंबर से शव का पहचान पूर्णिया जिला के रघुवंशनगर थाना क्षेत्र के आरवाहा गांव के 58 वर्षीय नंदलाल साह, पिता स्व रामचंद्र साह के रूप में हुई। घटनास्थल की जांच के लिए एफएसएल की टीम और डॉग स्कॉड टीम को भी बुलाया गया था। मामले को लेकर अज्ञात के ऊपर एफआईआर किया गया था।

गिरफ्तार हुए प्रेमी-प्रेमिका

तकनीकि एवं वैज्ञानिक साक्ष्य के आधार पर इस घटना में शामिल मुख्य आरोपी जुली देवी उम्र-24 वर्ष, पति श्रवण मंडल, और प्रेमी मो० मोलधिक आलम उम्र 19 वर्ष, पिता मो० पप्पू को गिरफ्तार किया गया है। इसकी जानकारी कहलगांव एसडीपीओ 2 अर्जुन कुमार गुप्ता गुप्ता ने आज गुरुवार की शाम देते हुए बताया कि, अन्य हत्या के आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है।

ये भी पढ़ें- बांग्लादेश में अल्पसंख्यकों पर हो रहे अत्याचार को लेकर हिंदुओं में आक्रोश, बिहार में जगह-जगह धरना प्रदर्शन कर सरकार से की गई ये मांग