गाजीपुर. यह कैसा समाज है, जहां मोहब्बत करने वालों से नफरत की जाती है. एक प्रेमी जोड़े को प्यार करने की सजा दी गई. दोनों को बहरियाबाद क्षेत्र के भाला बुजुर्ग के ग्राम प्रधान के घर में पाइप से जमकर पीटा गया और उन्हें थूककर चटवाया गया. केवल इतना ही नहीं इसके बाद दोनों की शादी भी करवा दी.

सोशल मीडिया पर इसका वीडियो वायरल होने के बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि एक कमरे में कुर्सी पर लड़की बैठी है और उसी के पास एक आदमी पाइप लेकर खड़ा है जो उसे थूककर चाटने के लिए धमका रहा है. ऐसा करने के लिए वो बार-बार कह रहा है और लड़की के न करने पर उसे हाथ में लिए पाइप से पीटता है. इसके बाद वीडियो रिकॉर्ड करने वाला शख्स भी दूसरे कमरे में जाकर पीटने के लिए एक और पाइप लेकर आता है. बीच में लड़की के सिर पर रखा पल्ला हटाकर उसका चेहरा भी दिखाने की कोशिश की जा रही है. साथ ही उसे पीटा जा रहा है और गाली-गलौज की जा रही है. लड़की डरकर नीचे बैठती है और थूककर चाटती है. इसके बाद वीडियो में लड़की का प्रेमी भी ऐसा ही करता दिख रहा है. ये वीडियो ग्राम प्रधान के घर का ही बताया जा रहा है.

इसे भी पढ़ें –‘इश्क’ में मौत का फंदाः प्रेमी जोड़े ने साथ जीने मरने की खाई कसमें, प्यार मुक्कमल नहीं हुआ तो लगाया मौत को गले…

पुलिस को इसकी जानकारी हुई तो कार्रवाई करते हुए ग्राम प्रधान को अरेस्ट किया गया. बताया जा रहा है कि भाला बुजुर्ग ग्राम पंचायत के हिंगनपुर मौजा निवासी लड़का और लड़की मोबाइल से आपस में बात करते थे जिसके बाद दोनों के बीच प्रेम हो गया. इसकी जानकारी 3 दिसंबर को ग्राम प्रधान बृजेश यादव को हुई. ग्राम प्रधान दोनों को पकड़कर अपने घर लाया. उन्हें पीटा, थूककर चटवाया और फिर मंदिर में ले जाकर दोनों की शादी करवा दी. इसका वीडियो अब तेजी से वायरल हो रहा है.

छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक 
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक