मुजफ्फरपुर। जिले की 22 वर्षीय शिक्षिका कोमल कुमारी की हत्या ने पूरे इलाके को हिला कर रख दिया है। सपनों से भरी एक लड़की जिसने जिंदगी को अभी-अभी समझना शुरू ही किया था, उसे उसके ही प्रेम संबंध ने मौत की ओर धकेल दिया। पुलिस ने फरार चल रहे आरोपी बिट्टू कुमार को सारण में एक रिश्तेदार के घर से गिरफ्तार कर लिया। दो घंटे की पूछताछ में बिट्टू टूट गया और उसने अपनी करतूत स्वीकार कर ली।
तीन साल से कोमल के साथ रिश्ते में था
बिट्टू ने पुलिस को बताया कि वह पिछले तीन साल से कोमल के साथ रिश्ते में था। दोनों का अक्सर छुपकर मिलना-जुलना चलता था। लेकिन जब कोमल के परिवार ने उसकी शादी कहीं और तय कर दी, तो उसके जीवन में तूफान आ गया। पंचायत भी हुई, रिश्ते को बचाने की कोशिश भी, लेकिन कोमल ने साफ कहा परिवार के खिलाफ नहीं जा सकती। बिट्टू के लिए यह इनकार बर्दाश्त से बाहर था। कई दिनों तक नशे में डूबा रहने के बाद उसने हत्या की योजना बना ली। दोस्त से पिस्तौल मंगवाई और मौके की तलाश में रहने लगा।
यह पूरी घटना घट गई
वारदात के दिन कोमल अपने छोटे भाई आदित्य के साथ स्कूल से लौट रही थी। आदित्य की आंखों के सामने यह पूरी घटना घट गई। ‘मैंने बहन को लेकर बाइक रोकी ही थी कि नकाब पहने एक युवक ने बिना कुछ कहे रास्ता रोक लिया। आदित्य ने बताया जैसे ही वह डंडा लाने आगे बढ़ा, पीछे से गोली चली फिर एक और कोमल गिर पड़ी। आरोपी ने उसे पैर से ठोकर मारकर देखा कि वह जिंदा है या नहीं, फिर तीसरी गोली दागकर फरार हो गया।

