Bihar Crime: बिहार के सीतामढ़ी में एक युवक को अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने जाना भारी पड़ गया. विवाहिता के परिजनों ने युवक की पीट-पीटकर हत्या कर दी. मामला भिट्ठा थाना क्षेत्र के सुंदरपुर बंटोलवा गांव की है. दरअसल मृतक का विवाहिता के साथ पिछले 4 साल से प्रेम-प्रसंग चल रहा था. घटना के बाद से मृतक के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है.

एक सप्ताह पहले लौटा था घर

मृतक की पहचान चोरौत थाना क्षेत्र के चिकना गांव निवासी रामाश्रय राय के 22 वर्षीय बेटे राजा कुमार के रूप में हुई है, जो दिल्ली में एक होटल में काम करता था. एक सप्ताह पूर्व ही वह अपने घर आया था. बीती रात वह अपनी शादीशुदा प्रेमिका से मिलने उसके घर गया था. प्रेमिका के घर वालों ने उसे पकड़ लिया और पीट-पीट कर उसकी हत्या कर दी. विवाहिता सुंदरपुर बंटोलवा गांव निवासी जगदीश राय की पत्नी बताई जा रही है.

जगदीश राय और उसकी पत्नी गिरफ्तार

मृतक राजा कुमार के पिता रामाश्रय राय ने बताया कि, राजा कब सुंदरपुर गया परिवार के लोगों को इसकी भनक नहीं लगी. इस बीच किसी ने पुलिस को यह सूचना दी की जगदीश राय के घर एक युवक को पीट पीटकर अधमरा कर दिया है. मौके पर पहुंची पुलिस युवक को अस्पताल लेकर जा ही रही थी. इस दौरान रास्ते में उसकी मौत हो गई. पुलिस ने इस मामले में जगदीश राय और उसकी पत्नी को गिरफ्तार कर लिया है. अन्य आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. वही दूसरी ओर पुलिस जगदीश राय की पत्नी से पूछताछ कर रही है. शव को पोस्टमार्टम के बाद परिजनों को सौंप दिया गया है.

ये भी पढ़ें- शर्मनाक: जेठ, जेठानी और सास ने विधवा महिला को पेड़ से बांधकर पीटा, पिंकी की चिल्लाने की आवाज सुन ग्रामीणों ने बुलाई पुलिस