विप्लव गुप्ता, पेंड्रा। गौरेला में दिन दहाड़े फोटो स्टूडियो में घुसकर धारदार हथियार से संचालक की हत्या के मामले में आरोपी को एडीजे कोर्ट ने आजीवन कारावास की सजा सुनाई है. पूरा मामला 19 जून 2019 का है, जहां पर दिन दहाड़े गौरेला के पतेराटोला निवासी राहुल दीवान (24) अपने मामा गांव में रहता था. वह रेलवे फाटक के पास नर्मदा फोटो स्टूडियो चलाता था, और गौरेला के पुरानी बस्ती निवासी युवती से उसका प्रेम संबंध चल रहा था. दोनों एक-दूसरे के साथ शादी करना चाहते थे. लेकिन, परिवार को यह रिश्ता मंजूर नहीं था. इस विवाद को लेकर परिवार के सदस्यों ने राहुल को धमकी भी दी थी.
घटना दिवस को राहुल अपनी दुकान में बैठा था. उसी समय धारदार हथियार लेकर युवती के भाई दुकान के अंदर घुस गए और राहुल पर ताबड़तोड़ हमला कर दिया. हमले के बाद राहुल को संभलने का मौका ही नहीं मिला. वह बैठे-बैठे खून से लथपथ होकर नीचे गिर गया. वारदात को अंजाम देने के बाद हमलावर भाग निकले. खून से लथपथ राहुल दुकान से बाहर निकला और बेहोश होकर गिर गया. उसे देखकर आसपास के लोग पहुंचे. तब उसकी सांसें चल रही थी.
इस बीच राहुल के परिजन को इसकी सूचना दी गई. जब तक उसके मामा संजय भौमिक अपने रिश्तेदार व परिचितों को लेकर वहां पहुंचे, तब तक राहुल की सांसें थम गई थी. उसे आनन-फानन में अस्पताल ले जाया गया, जहां जांच के बाद डॉक्टर ने मृत घोषित कर दिया. बाद में पुलिस मौके पर पहुंची और घेराबंदी कर आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया. मामले में सुनवाई के बाद अतिरिक्त जिला एवं सत्र न्यायाधीश गौरेला ने आरोपी को आजीवन कारावास की सजा सुनाई है.