केशकाल। पुलिस थाना केशकाल के ग्राम सिदावंड एवं गुडरीपारा के जंगल में आज दोपहर दो प्रेमियों ने खुदकुशी करने की नीयत से जहर सेवन कर लिया. जहर खाने के बाद दोनों की हालत गंभीर हो गई. बेहोश होकर जंगल में गिर पड़े. ग्रामीणों ने दोनों जोड़े को रास्ते में पड़े देखा. जिसकी जानकारी केशकाल थाना व 108 को दी गई.
सूचना मिलते ही 108 वाहन दोनों को सामुदायिक स्वास्थ्य केन्द्र केशकाल लाया गया. जहां डॉक्टरों ने प्राथमिक उपचार किया. प्राथमिक उपचार के बाद होश में आई. पूछताछ करने पर युवक ने अपना नाम धनश्याम साहू (25) पिता गोवर्धन साहू ग्राम चंदनवेदी जिला बालोद एवं युवती हिना निर्मलकर (25) पिता परसराम निर्मलकर ग्राम चन्दनवेदी जिला बालोद गांव से भागकर आत्महत्या करने जहर सेवन किया था. प्राथमिक उपचार के बाद दोनों प्रेमी जोड़े को केशकाल से कोण्डागांव रेफर कर दिया गया है. लेकिन दोनों ने ऐसा कदम क्यों उठाया इसकी जानकारी नहीं मिली है. वहीं पुलिस मामले की जांच में जुट गई है.