Crime News. प्रेमी जोड़े ने एक होटल में कमरा लिया. दोनों एक ही कमरे में चले गए. इसके बाद कुछ ही देर में कमरे से चीखने की आवाजें आने लगीं. चीख सुनकर होटल के कर्मचारी दरवाजे से झांककर अंदर देखा. वहां का दृश्य देखकर होश उड़ गए. युवक-युवती खून से लथपथ पड़े थे.
पूरा मामला मथुरा का है. सोमवार की दोपहर प्रेमी युगल ने एक होटल में कमरा लिया था. बताया जा रहा है कि प्रेमी-प्रेमिका के बीच विवाद हुआ था. युवक के हाथ में चाकू था. उसने पहले युवती को चाकू से गोदकर बुरी तरह जख्मी कर दिया. इसके बाद खुद पर भी ताबड़तोड़ वार किए थे. इससे दोनों लहूलुहान हालत में वहीं पड़े थे. सूचना पर पहुंची पुलिस ने दोनों अस्पताल में भर्ती कराया. विवाद का मूल कारण जानने के लिए पुलिस जांच कर रही है.
इसे भी पढ़ें – Crime News : प्रेमिका ने शादी के लिए बनाया दबाव, प्रेमी ने गला दबाकर उतारा मौत के घाट, आरोपी गिरफ्तार
यह घटना शहर कोतवाली इलाके के जन्मभूमि लिंक रोड स्थित होटल नंद पैलेस की है. यहां दोपहर को मांट थाना इलाके का निवासी 25 वर्षीय युवक एवं बलदेव थाना क्षेत्र निवासी 20 वर्षीय युवती आकर रुके. दोनों ने एक कमरा बुक किया. होटल स्टाफ ने कमरा उपलब्ध करा दिया. कमरे में दोनों के बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया. विवाद के बाद आक्रोशित युवक ने अपने साथ लाए चाकू से युवती पर हमला कर दिया. उसने युवती के चेहरे, हाथ और जांघ में कई वार किए.
इसे भी पढ़ें – कातिल बीवी : पत्नी ने प्रेमी के साथ मिलकर पति को उतारा मौत के घाट, सूखी नहर में फेंका शव
वह लहूलुहान होकर वहीं गिर गई. इसके बाद उसने खुद पर चाकू से कई वार किए. कमरे से चीख-पुकार का आवाजें आने लगीं. शोर सुनकर होटल स्टाफ भागकर पहुंचा. दोनों को कमरे से बाहर निकाला गया. स्टाफ ने पुलिस को सूचना दी. पुलिस ने युवक व युवती को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक