Bank of Baroda Loan Rate News: सार्वजनिक क्षेत्र के बड़े बैंकों में से एक ने होली से पहले अपने ग्राहकों को सस्ते कर्ज का तोहफा दिया है. बैंक ऑफ बड़ौदा ने कल अपने होम लोन की ब्याज दरों में कटौती की है और होम लोन सस्ता कर दिया है.
रविवार को बैंक ऑफ बड़ौदा ने होम लोन का ब्याज 0.40 फीसदी घटाकर 8.5 फीसदी कर दिया है और यह कल से ही लागू हो गया है. इसके साथ ही बैंक ने एमएसएमई कर्ज पर ब्याज दरें भी घटाईं। बैंक एमएसएमई कर्ज पर 8.4 फीसदी की दर से ब्याज वसूलना शुरू करेगा.
कब तक है सस्ता कर्ज लेने का मौका
बैंक ऑफ बड़ौदा ने एक बयान में कहा कि ब्याज दरों में दोनों बदलाव 5 मार्च, 2023 से 31 मार्च, 2023 तक ही प्रभावी रहेंगे. यानी अगर ग्राहक कर्ज की इन सस्ती दरों का फायदा उठाना चाहते हैं तो उन्हें इसी महीने कर्ज लेना होगा। हालांकि बैंक ने दावा किया है कि ये उद्योग में सबसे कम और सबसे प्रतिस्पर्धी ब्याज दरें हैं।
बैंक ऑफ बड़ौदा प्रोसेसिंग फीस में भी पूरी छूट दे रहा है
इसके अलावा बैंक ऑफ बड़ौदा होम लोन पर प्रोसेसिंग फीस की पूरी छूट दे रहा है जबकि एमएसएमई लोन के लिए प्रोसेसिंग फीस पर 50 फीसदी की छूट दे रहा है।
डिजिटल ऐप और वेबसाइट से लें लोन
बैंक ऑफ बड़ौदा लोन लेने के लिए ग्राहक इसके डिजिटल माध्यम जैसे मोबाइल ऐप और वेबसाइट से लोन ले सकते हैं. इसके अलावा आवेदक स्वयं बैंक शाखाओं में जाकर भी सस्ते कर्ज के लिए आवेदन कर सकते हैं.
ये खबरें भी जरूर पढ़े-
- Child Marriage: बाल विवाह पर रोक लगाने जिंदल फाउंडेशन ने शुरू किया जनजागरूकता अभियान…
- CGPSC भर्ती घोटाला : CBI ने टामन के भतीजे और पूर्व डिप्टी एग्जाम कंट्रोलर को कोर्ट में किया पेश, 13 जनवरी तक मांगी रिमांड
- 2025 की बजट की तैयारी में धामी सरकार: फरवरी के तीसरे हफ्ते हो सकता है Budget सत्र, जानिए सचिव वित्त ने क्या कहा?
- Railway Line Expansion: रेल लाइन विस्तार के लिए हटाया जाएगा अतिक्रमण, शहर में लगा कर्फ्यू…
- शादी के 5 साल बाद मां बनी Ruhi Chaturvedi, बेटी को दिया जन्म …