नई दिल्लीः LPG Cylinder Price: एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में सोमवार को कमी आई है. पेट्रोलियम कंपनियों ने गैस सिलेंडर के दाम में 1 मई से 171 रुपये की कमी की है. पेट्रोलियम कंपनियां हर महीने के पहले दिन सिलेंडर की कीमतें तय करती हैं. आज से दिल्ली में कॉमर्शियल सिलेंडर 1856.50 रुपये, कोलकाता में 1960.50 रुपये, मुंबई में 1808.50 रुपये और चेन्नई में 2021.50 रुपये में मिलेगा. दूसरी ओर 14.2 किलो वाले घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में आज कोई बदलाव नहीं हुआ है.
इससे पहले एक अप्रैल को भी कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में 91.50 रुपये की कटौती की थी. इस तरह देखें, तो दो महीने में कमर्शियल रसोई गैस सिलेंडर 263 रुपये सस्ता हुआ है. हर महीने की पहली तारीख को पेट्रोलियम कंपनियां रसोई गैस की नई कीमतें तय करती हैं
घरेलू गैस की कितनी है कीमत
बात करें कि घरेलू रसोई गैस की कीमत में मई में कोई बदलाव नहीं किया गया है. मई में घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडरों की कीमतों की बात करें तो दिल्ली में 1103 रुपये, मुंबई में 1112.5 रुपये, कोलकाता में 1129 और चेन्नई में 1118.50 रुपये में ही रखी गई है. बता दें कि घरेलू रसोई गैस की कीमत में 1 मार्च 2023 को 50 रुपये सस्ता कर दिया गया था.
कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत हुई कम
दरअसल, तेल कंपनियों ने देशभर में 19 किलों के कमर्शियल गैस सिलेंडर के दाम में कटौती की है. इसके बाद इसकी कीमत घटकर 1856.50 रुपये हो गई है. वहीं, रसोई गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई कटौती नहीं की गई है. यानी आम आदमी, जिसका 14 किलो वाले रसोई गैस सिलेंडर से सीधा वास्ता है, उसकी कीमतों में कोई कमी नहीं आई है.
कई नियमों में हुआ बदलाव
कमर्शियल सिलेंडर सस्ता होने के साथ ही साथ एक मई से कई नियमों में भी बदलाव किया गया है. सरकार ने म्यूचुअल फंड के लिए केवाईसी जरूरी कर दी है तो वहीं जीएसटी नियमों में भी बदलाव किया गया है. अब 100 करोड़ से ज्यादा टर्नओवर वाली कंपनियों को सात दिनों के अंदर ही आईआरपी पर रिसीट अपलोड करनी होगी. इसके अलावा पंजाब नेशनल बैंक पर एटीएम से लेन-देन पर ग्राहकों से चार्ज वसूलेगा.