LPG Cylinder Price: नवरात्रि के बीच तेल कंपनियों ने बड़ी राहत दी है। तेल कंपनियों ने मंगलवार को एलपीजी सिलेंडरों की कीमतों में कटौती की घोषणा की है। कंपनियों ने कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर (Commercial LPG Cylinder) की कीमतों में 41 रुपये की कटौती की है। इससे फूड और कुकिंग बिजनेस वाले व्यवसायियों को राहत मिलेगी। राष्ट्रीय राजधानी दिल्ली में अब एक कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 1,762 रुपये प्रति सिलेंडर हो गया है। हालांकि घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है। ये लगातार 11 महीना है जब घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है।
कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में कटौती के बाद मुंबई में 19 किलोग्राम वाले एक सिलेंडर की कीमत 1,714.50 रुपये (पहले 1,755.50 रुपये), कोलकाता में 1,872 रुपये (पहले 1,913 रुपये) और चेन्नई में 1,924.50 रुपये (पहले 1,965.50 रुपये) हो गया है। बता दें कि क्रूड ऑयल की ग्लोबल प्राइस और अन्य बाजार कारकों के आधार पर भारत में भी ऑयल कंपनियां हर महीने की पहली तारीख को तेल और गैस की कीमतों में संशोधन करती हैं।
पिछले महीने ही, 1 मार्च 2025 को तेल कंपनियों ने प्रमुख शहरों में कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 6 रुपये की बढ़ोतरी की थी। यह बढ़ोतरी फरवरी में 7 रुपये की कटौती के बाद हुई थी, जो बाजार में चल रही अस्थिरता को दर्शाती है। कमर्शियल एलजीपी सिलेंडर की कीमतों में यह ताजा कटौती ईंधन की कीमतों में अस्थिरता के व्यापक पैटर्न का हिस्सा है, जो इंटरनेशनल एनर्जी मार्केट में बदलावों को दर्शाता है।
घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में बदलाव नहीं
आईओसीएल से मिले आंकड़ों के अनुसार घरेलू गैस सिलेंडर के दाम में कोई बदलाव देखने को नहीं मिला है। आंकड़ों के अनुसार देश की राजधानी दिल्ली में घरेलू गैस सिलेंडर के दाम 803 रुपए, कोलकाता में 829 रुपए, मुंबई में 802.50 रुपए और चेन्नई 818.50 रुपए पर मिल रहा है। आखिरी बार घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 9 मार्च 2024 को बदलाव देखने को मिला था. तब घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपए की गिरावट देखने को मिली थी। मार्च से पहले घरेलू गैस सिलेंडर कीमत में अगस्त 2023 में दाम कम हुए थे। तब सरकार ने घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में 200 रुपए की कटौती की थी।
बता दें कि पिछले कुछ वर्षों में फूड और कुकिंग से जुड़े व्यवसायों को लागतों में अप्रत्याशित बढ़ोतरी का सामना करना पड़ा है। मार्च 2023 में, कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 352 रुपये की तेज उछाल देखी गई, जिससे रेस्टोरेंट और अन्य प्रतिष्ठानों के ऑपरेटिंग कॉस्ट प्रभावित हुए। इन उतार-चढ़ावों के बावजूद, घरेलू एलपीजी सिलेंडर की कीमतें कई महीनों से अपरिवर्तित बनी हुई हैं, जिससे आम जतना को थोड़ी राहत मिल रही।
Follow the LALLURAM.COM MP channel on WhatsApp
https://whatsapp.com/channel/0029Va6fzuULSmbeNxuA9j0m
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक