नई दिल्ली. गैस सिलेंडर की कीमतों में गुरुवार को एक बार फिर इजाफा हुआ है. पेट्रोलियम कंपनियों ने घरेलू एलपीजी गैस सिलेंडर के दाम में 3 रुपए 50 पैसे की बढ़ोतरी की है. वहीं कॉमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमतों में भी 8 रुपए का इजाफा किया गया है. एक महीने में यह लगातार दूसरी बार है, जब गैस के दाम बढ़ाए गए हैं.

दिल्ली में 19 मई 2021 को घरेलू गैस सिलेंडर की कीमत 809 रुपए थी, जो अब 1003 रुपए पर पहुंच गई है. यानी बीते एक साल में घरेलू गैस सिलेंडर कीमत 194 रुपए बढ़ी है. वहीं इस पर मिलने वाली सब्सिडी भी खत्म कर दी गई है. आज से दिल्ली और मुंबई में 14.2 किलो वाला घरेलू एलपीजी सिलेंडर 1003 रुपए पर मिलेगा. पिछले एक साल में दिल्ली में घरेलू एलपीजी सिलेंडर 809 रुपए से 1003 रुपए पर पहुंच गया है.

कोलकाता में एलपीजी सिलेंडर के दाम 1029 रुपए और चेन्नई में 1018.5 रुपए तक आ गए हैं. इससे देश के अधिकतर शहरों में एलपीजी सिलेंडर का भाव 1000 रुपए के पार पहुंच गया, लेकिन दिल्ली इसमें पीछे रह गई थी. अब पूरे देश में घरेलू एलपीजी सलेंडर की कीमत 1000 रुपए के पार पहुंच गई है.


7 मई को 50 रुपए बढा था दाम
7 मई को एलपीजी के रेट में बदलाव की वजह से घरेलू सिलेंडर जहां 50 रुपए महंगा हुआ तो वहीं 19 किलो वाला कॉमर्शियल सिलेंडर करीब 10 रुपए सस्ता हुआ था. आज इसके रेट में 8 रुपए की वृद्धि की गई है. अब 19 किलो वाला सिलेंडर दिल्ली में 2,354, कोलकाता में 2,454, मुंबई में 2,306 और चेन्नई में 2,507 का बिक रहा है.