LPG Cylinder Price: देशभर में हर महीने की पहली तारीख को एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में बदलाव किया जाता है. आज भी इनकी कीमतों को अपडेट किया गया है. देशभर में एक बार फिर कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर की कीमत 21 रुपये बढ़ गई है. वहीं घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर बने हुए हैं. अब राजधानी दिल्ली में 19 किलो वाला गैस सिलेंडर 1,797.50 रुपये में मिलेगा.
बता दें कि, पिछले महीने भी कमर्शियल सिलेंडर की कीमतों में 103 रुपये की बढ़ोतरी हुई थी. इस बढ़ोतरी के बाद रेस्टोरेंट मालिकों समेत मिठाई बेकर्स को बड़ा झटका लगा है. आइए जानते हैं देश के महानगरों में कमर्शियल गैस सिलेंडर की कीमत क्या है?
महानगरों में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत
राजधानी दिल्ली में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1796.50 रुपये हो गई है. नवंबर में इनकी कीमत 1775.50 रुपये थी.
कोलकाता में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,908 रुपये है. पिछले महीने इनकी कीमत 1,885.50 रुपये थी.
मुंबई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत बढ़कर 1,749 रुपये हो गई है जो पिछले महीने 1,728 रुपये थी.
चेन्नई में कमर्शियल सिलेंडर की कीमत 1,968.50 रुपये है जबकि अगस्त में इसकी कीमत 1,942 रुपये थी.
घरेलू सिलेंडर के दाम स्थिर
आपको बता दें कि देश में घरेलू गैस सिलेंडर की कीमतों में कोई बदलाव नहीं हुआ है. 1 दिसंबर 2023 को भी इनकी कीमतों में बदलाव नहीं किया गया. इसका मतलब है कि, राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले सिलेंडर की कीमत 903 रुपये है.
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें