रायपुर. बढ़ती महंगाई से मोदी सरकार (Modi Government) ने लोगों को राहत दी है, यही कारण है कि एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) के 2023 में भाव 2014 वाले हो गए है. यानी करीब 9 साल पहले जो सिलेंडर के दाम थे उसी दाम में अब लोगों को सिलेंडर मिल रहा है.
दरअसल इंडियन ऑयल (Indian Oil) के मुताबिक 1 सितंबर 2014 को घरेलू एलपीजी सिलेंडर के रेट दिल्ली में 901 रुपये, कोलकाता में 945 रुपये, मुंबई में 926.5 रुपये और चेन्नई में 902.50 थे. अब सितंबर 2023 यानी 9 साल बाद भी दिल्ली में 903 रुपये, कोलकाता में 929 रुपये, मुंबई में 902.50 रुपये और चेन्नई में 918.50 रुपये हैं.
पिछले दिनों घरेलू एलपीजी सिलेंडर (LPG Cylinder) की कीमतों में सरकार ने भारी कटौती की घोषण की और 30 अगस्त से रसोई गैस का सिलेंडर एक साथ 200 रुपये सस्ता हो गया. यही नहीं, उज्ज्वला योजना के लाभार्थियों को इसके ऊपर 200 रुपये की सब्सिडी भी सरकार ने दी है. यानी उनके लिए सिलेंडर 400 रुपये सस्ता हो गया है. इस राहत के बाद एक सितंबर को 19 किलोग्राम वाले व्यावसायिक गैस सिलेंडर (Commercial Gas Cylinder) के दाम भी 158 रुपये घटाए दिए गए. इसकी कीमत पिछले महीने भी 99.75 रुपये कम हुई थी.