शिवम मिश्रा, रायपुर। रिंग रोड नंबर 3 पर ट्रक की टक्कर से एलपीजी गैस टैंकर पलटने के मामले में लगभग तीन घंटे बाद भी टैंकर से गैस का रिसाव लगातार जारी है। ऐहतियातन पुलिस ने आधा किलोमीटर की पूरी एरिया को चारों तरफ से सील कर दिया है। किसी भी व्यक्ति को अंदर नहीं आने दिया जा रहा है।

हादसे के बाद गैस कंपनी के इंजीनियर, दमकल विभाग और पुलिस की टीम मौके पर मौजूद है। गैस शिफ्ट करने के लिए 2 खाली टैंकर और मशीनें लाई गई है। बताया जा रहा है कि टक्कर के बाद टैंकर में गैस रिफलिंग के लिए लगी पिन भी टूट गई है जिसे इंजीनियरों की टीम द्वारा दुरुस्त किया जा रहा है। जिसके बाद ही गैस दूसरे टैंकर में शिफ्ट की जा सकेगी।

किसी भी तरह का हादसा ना हो इसके मद्देनजर टैंकर को बोरों से ढंककर बर्फ युक्त ठंडा पानी डाला जा रहा है, ताकि टैंकर को ठंडा रखा जा सके। लगभग 1 किलोमीटर के दायरे में गैस हवा में फैल चुकी है। जानकारी के मुताबिक टैंकर 18 टन गैस भरी हुई है।

आपको बता दें विशाखापट्टनम से 18 टन एलपीजी गैस लेकर रायपुर के सिलतरा स्थित आईओसी प्लांट आ रहे टैंकर को ट्रक ने टक्कर मार दी थी। इस भिड़ंत के बाद गैस टैंकर पलट गया था.

देखिये वीडियो …