LPG Subsidy NEWS : मोदी सरकार ने प्रधानमंत्री उज्ज्वला योजना (Ujjwala Yojana) के लाभार्थियों को बड़ा तोहफा दिया है. सरकार ने 9.60 करोड़ लाभार्थियों के लिए सब्सिडी की अवधि को एक साल के लिए बढ़ा दिया है. यानी अब उन्हें प्रति सिलेंडर 200 रुपये की सब्सिडी अगले एक साल तक मिलती रहेगी.
सूचना और प्रसारण मंत्री अनुराग ठाकुर के नए अधिसूचना के बाद उज्ज्वला योजना के 9.59 करोड़ लाभार्थियों को प्रति वर्ष 14.2 किलोग्राम एलपीजी गैस सिलेंडर पर 200 रुपये की सब्सिडी मिलेगी. वहीं सरकार ने साल में 12 सिलेंडर भरने की भी अनुमति दी है. इसका मतलब है कि केंद्रीय कैबिनेट ने एक वित्त वर्ष के दौरान 12 रसोई गैस सिलेंडर पर 200 रुपये प्रति सिलेंडर सब्सिडी देने की मंजूरी दी है.
केंद्र सरकार के इस फैसले से वित्त वर्ष 2022-23 के लिए कुल खर्च 6,100 करोड़ रुपये और वित्त वर्ष 2023-24 के लिए 7,680 करोड़ रुपये होगा. ये भार केंद्र सरकार के राजकोष पर होगा. कैबिनेट के सहमति होने के बाद इस सब्सिडी को मंजूरी दी गई है. सभी प्रमुख तेल विपणन कंपनियां इंडियन ऑयल कॉर्पोरेशन लिमिटेड (IOCL), भारत पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (BPCL), और हिंदुस्तान पेट्रोलियम कॉर्पोरेशन लिमिटेड (HPCL) 22 मई 2022 से यह सब्सिडी दे रही हैं.
बिना सब्सिडी वाले सिलेंडर की कीमत
केंद्र सरकार ने इस माह के दौरान नाॅन-सब्सिडी 14.2 किलोग्राम सिलेंडर पर 50 रुपये बढ़ा दिए थे, जिसके बाद देश की राजधानी दिल्ली में एलपीजी की कीमत 1,103 रुपये प्रति यूनिट हो चुका है. वहीं कमर्शियल एलपीजी सिलेंडर 19 केजी की कीमत 350.50 रुपये बढ़कर 2,119.50 रुपये प्रति सिलेंडर हो चुकी है.
ऐसे चेक कर सकते सब्सिडी
आप ऑनलाइन रसोई गैस पर मिली सब्सिडी को चेक कर सकते हैं. इसके लिए आपको माय एलपीजी www.mylpg.in साइट पर जाना होगा. वेबसाइट पर आपको तीन गैस कंपनियों के नाम मिलेगा. जिस कंपनी से आपने कनेक्शन लिया है, उस पर क्लिक करें. इसके बाद आपकी स्क्रीन पर एक नया पेज खुल जाएगा. यहां फिडबैक वाले ऑप्शन को चुनें. इसके बाद कस्टमर केयर का एक पेज खुलेगा, जिसमें आपको अपना रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर और LPG आईडी नंबर भरना होगा. इसके बाद आपके सामने LPG से संबंधित सभी जानकारियां मिल जाएंगी.
इसे भी पढ़ें –
- CG Weather Update : प्रदेश में आज गरज-चमक के साथ बारिश की संभावना, 2 दिनों के बाद तापमान में 4 डिग्री की होगी गिरावट…
- UP Weather : उत्तर प्रदेश के कई जिलों में हल्की बारिश, पश्चिमी यूपी में ओले गिरने के आसार,जानिए मौसम का हाल
- Bihar News: बीच सड़क पर पटका-पटकी, खूब चले लात-घूंसे
- MP Weather Update: ठंड के बीच बारिश और ओले का डबल अटैक, भोपाल, इंदौर समेत इन जिलों में देर रात बरसे बादल, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट
- MP Morning News: CM मोहन लेंगे बैक टू बैक बैठक,1 जनवरी से मंत्रालय में ई-ऑफिस प्रणाली, BJP जिलाध्यक्ष चुनाव को लेकर हुई रायशुमारी
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक