LSG vs DC IPL 2025: आईपीएल सीज़न 18 के 40वें मुक़ाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) आमने-सामने हैं। DC के कप्तान अक्षर पटेल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी का फैसला किया है।

LSG और DC दोनों ही टीमें इस सीज़न में लगातार अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं। इस मुकाबले से पहले DC ने 7 मुकाबलों में 5 जीत के बाद 10 पॉइंट्स के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर है, वहीं लखनऊ सुपर जायंट्स 8 मुकाबलों में 5 जीत के बाद 10 पॉइंट्स के साथ 5वें स्थान पर है।

बता दें कि लखनऊ और दिल्ली इस सीज़न दूसरी बार भिड़ने जा रही हैं। इससे पहले जब इस सीज़न दोनों का मुकाबला हुआ था तब दिल्ली ने लखनऊ के मुंह से जीत छीन ली थी। उस मैच में आशुतोष शर्मा का बल्ला चमका था। लेकिन इस बार लखनऊ की टीम पहले के मुकाबले ज़्यादा मजबूत नज़र आ रही है। ऐसे में आज लखनऊ की नज़रें पिछली हार का बदला लेने पर होंगी, तो वहीं दिल्ली जीत के रास्ते पर बने रहने की जद्दोजहद करेगी।

लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच यह मैच लखनऊ के होम ग्राउंड यानी भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मैच शुरू होने से पहले आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, LSG बनाम DC के हेड-टू-हेड आंकड़ों और मैच से जुड़ी बाकी ज़रूरी अपडेट्स पर एक नज़र डालते हैं।

इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच का निर्माण काली मिट्टी से किया गया है। इस पर स्पिन गेंदबाज़ों को काफ़ी मदद मिलती है। इस सीज़न में अब तक यहां 4 मैच हुए हैं, जिसमें केवल 1 पारी में टीम ने 200 रन का आंकड़ा पार किया है। यहां शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ों को भी मदद मिलती है, लेकिन समय निकलने के साथ-साथ स्पिनर्स हावी होने लगते हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 168 रन है।

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में IPL के आंकड़े

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 18 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने 8 और बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने भी 9 मैच जीते हैं। इस बीच 1 मैच में कोई परिणाम नहीं निकला है। यहां सबसे बड़ी पारी मार्कस स्टोइनिस (89* बनाम MI, 2023) ने खेली है। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी का रिकॉर्ड मार्क वुड (5/14, बनाम DC, 2023) के नाम पर दर्ज है।

इकाना क्रिकेट स्टेडियम में LSG और DC का प्रदर्शन

इकाना स्टेडियम में LSG ने अब तक 18 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 9 मैच में उन्हें जीत और 8 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 1 मैच बेनतीजा रहा है। इस मैदान पर LSG का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 203 रन रहा है। DC ने इस मैदान पर 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 1 में उन्हें हार और 1 में जीत मिली है। यहां DC का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 170 रन रहा है।

LSG और DC के बीच हेड टू हेड रिकॉर्ड

लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स की टीम के बीच अगर हेड टू हेड रिकॉर्ड के बारे में बात की जाए तो दोनों ही टीमें बराबरी पर खड़ी हैं। आईपीएल के इतिहास में दोनों ही टीम कुल 6 बार आमने-सामने आई हैं, जिसमें दिल्ली कैपिटल्स ने 3 और लखनऊ सुपर जायंट्स ने 3 बार जीत अपने नाम की है।

LSG और DC की संभावित प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), अब्दुल समद, डेविड मिलर, शार्दुल ठाकुर, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, अवेश खान, प्रिंस यादव

दिल्ली कैपिटल्स (DC)

अभिषेक पोरेल, करुण नायर, केएल राहुल (डब्ल्यू), अक्षर पटेल (सी), ट्रिस्टन स्टब्स, आशुतोष शर्मा, विप्रज निगम, मिशेल स्टार्क, कुलदीप यादव, दुष्मंथा चमीरा, मुकेश कुमार

लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच IPL 2025 के इस मैच को आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविज़न पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ़ उठाया जा सकता है। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।

VIDEO: हार्दिक के प्रैंक से आकाश अंबानी पहले डरे, फिर खूब हंसे, चंपक का ये वीडियो नहीं देखा तो फिर क्या देखा?

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H