लखनऊ. लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और दिल्ली कैपिटल्स (DC) के बीच इकाना स्टेडियम में आईपीएल का 40वां मुकाबला खेला जाना है. मैच देखने के लिए लखनऊ के लोगों में खासा उत्साह देखने को मिल रहा है. यही वजह है कि सड़कों में फैंस की काफी भीड़ देखने को मिली. जिसका नतीजा ये रहा है कि लखनऊ के टीम की बस भीड़ में फंस गई. बस चालक लगातर हार्न बजाता रहा, लेकिन भीड़ इतनी थी कि बस 5 मिनट तक फैंस के बीच फंसी रही.
बता दें कि लखनऊ और दिल्ली इस सीज़न दूसरी बार भिड़ने जा रही हैं. इससे पहले जब इस सीज़न दोनों का मुकाबला हुआ था तब दिल्ली ने लखनऊ के मुंह से जीत छीन ली थी. उस मैच में आशुतोष शर्मा का बल्ला चमका था, लेकिन इस बार लखनऊ की टीम पहले के मुकाबले ज़्यादा मजबूत नज़र आ रही है. ऐसे में आज लखनऊ की नज़रें पिछली हार का बदला लेने पर होंगी, तो वहीं दिल्ली जीत के रास्ते पर बने रहने की जद्दोजहद करेगी.
लखनऊ सुपर जायंट्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच यह मैच लखनऊ के होम ग्राउंड यानी भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. मैच शुरू होने से पहले आइए इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, LSG बनाम DC के हेड-टू-हेड आंकड़ों और मैच से जुड़ी बाकी ज़रूरी अपडेट्स पर एक नज़र डालते हैं.
इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच का निर्माण काली मिट्टी से किया गया है. इस पर स्पिन गेंदबाज़ों को काफ़ी मदद मिलती है. इस सीज़न में अब तक यहां 4 मैच हुए हैं, जिसमें केवल 1 पारी में टीम ने 200 रन का आंकड़ा पार किया है. यहां शुरुआत में तेज़ गेंदबाज़ों को भी मदद मिलती है, लेकिन समय निकलने के साथ-साथ स्पिनर्स हावी होने लगते हैं. इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 168 रन है.
इकाना क्रिकेट स्टेडियम में IPL के आंकड़े
इकाना क्रिकेट स्टेडियम में अब तक 18 IPL मैच खेले जा चुके हैं. यहां पहले बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने 8 और बाद में बल्लेबाज़ी करने वाली टीमों ने भी 9 मैच जीते हैं. इस बीच 1 मैच में कोई परिणाम नहीं निकला है. यहां सबसे बड़ी पारी मार्कस स्टोइनिस (89* बनाम MI, 2023) ने खेली है। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी का रिकॉर्ड मार्क वुड (5/14, बनाम DC, 2023) के नाम पर दर्ज है.
इकाना क्रिकेट स्टेडियम में LSG और DC का प्रदर्शन
इकाना स्टेडियम में LSG ने अब तक 18 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 9 मैच में उन्हें जीत और 8 मैच में हार का सामना करना पड़ा है. इसके अलावा 1 मैच बेनतीजा रहा है. इस मैदान पर LSG का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 203 रन रहा है. DC ने इस मैदान पर 2 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 1 में उन्हें हार और 1 में जीत मिली है. यहां DC का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 170 रन रहा है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें