Lucknow Super Giants vs Gujarat Titans: पुणे के महाराष्ट्र क्रिकेट एसोसिएशन स्टेडियम में खेले गए आईपीएल 2022 के 57वें मैच में गुजरात टाइटंस ने लखनऊ सुपर जायंट्स को 62 रन से हरा दिया. इस सीजन में गुजरात की यह 9वीं जीत है। इसके साथ ही हार्दिक पांड्या की टीम ने प्लेऑफ में क्वालीफाई कर लिया। गुजरात आईपीएल 2022 की प्लेऑफ में पहुंचने वाली पहली टीम है।

गुजरात टाइटंस ने पहला खेलकर 20 ओवर में 4 विकेट पर 144 रन बनाए। जवाब में लखनऊ सुपर जायंट्स की टीम 13.5 ओवर में महज 82 रन पर ढेर हो गई। गुजरात के लिए राशिद खान, यश दयाल और आर साई किशोर ने शानदार प्रदर्शन किया। राशिद ने चार विकेट लिए। वहीं, यश और किशोर ने दो-दो विकेट लिए।

गुजरात के 145 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी लखनऊ की शुरुआत अच्छी नहीं रही. क्विंटन डी कॉक चौथे ओवर में 19 रन के स्कोर पर पवेलियन लौटे. उन्होंने 10 गेंदों में 11 रन बनाए। इसके बाद शानदार फॉर्म में चल रहे केएल राहुल भी सस्ते में आउट हो गए। राहुल 16 गेंदों में आठ रन ही बना सके।

24 रन पर दो विकेट गिरने के बाद दीपक हुड्डा ने एक छोर को संभालने की कोशिश की, लेकिन नियमित अंतराल पर दूसरी तरफ से विकेट गिरते रहे। गुजरात की कड़ी गेंदबाजी के सामने लखनऊ के सिर्फ 3 बल्लेबाज ही दहाई का आंकड़ा छू सके. इस दौरान नवोदित करण शर्मा 04, कुणाल पांड्या 05, आयुष बडोनी 08, मार्कस स्टोइनिस 02 और जेसन होल्डर 01 रन पर आउट हो गए। इसके बाद मोहसिन खान 01 और अवेश खान 2 की मदद से 4 गेंदों में 12 रन बनाकर आउट हो गए। छक्के वहीं दुष्मंत चमीरा जीरो पर नाबाद लौटे.

शुभमन गिल ने लगाया था अर्धशतक

इससे पहले गुजरात टाइटंस की ओर से सलामी बल्लेबाज शुभमन गिल ने बल्लेबाजी के दौरान सर्वाधिक नाबाद 63 रन बनाए। गिल ने अपनी अर्धशतकीय पारी में 7 चौके लगाए। वहीं राहुल तेवतिया ने 16 गेंदों में 22 रन की नाबाद पारी खेली. इन दोनों की बदौलत गुजरात ने लखनऊ के सामने 145 रनों का लक्ष्य रखा था.