LSG vs GT, IPL 2025: आईपीएल में आज डबल हेडर मुकाबले खेले जा रहे हैं। दिन के पहले मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स और गुजरात टाइटंस की टीमें आमने-सामने हैं। LSG के कप्तान ऋषभ पंत ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाज़ी करने का फैसला किया है।

बता दें कि यह मैच आज दोपहर 3:30 बजे से LSG के होम ग्राउंड यानी लखनऊ के भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले आइए पिच रिपोर्ट, RCB बनाम DC के हेड-टू-हेड आंकड़ों और मैच से जुड़ी बाकी ज़रूरी अपडेट्स पर एक नज़र डालते हैं।

हेड टू हेड रिकॉर्ड

अब तक दोनों टीमों के बीच 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिनमें से गुजरात टाइटंस ने 4 बार जीत हासिल की है, जबकि लखनऊ को केवल 1 मैच में सफलता मिली है। यानी अब तक के रिकॉर्ड्स पर नजर डालें तो गुजरात का पलड़ा साफ तौर पर भारी रहा है। हैदराबाद पिच पर कुल 80 मैच खेले गए हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम की 35 मैच जीती है। वहीं दूसरी पारी में बल्लेबाजी करने वाली टीम ने 45 मुकाबले जीते हैं।  

कैसी है पिच?

लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है, खासकर स्पिनरों को यहां अधिक मदद मिलती है. इस मैदान पर अब तक लो-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं. IPL में अब तक इस स्टेडियम में कुल 15 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 7 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और 7 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत मिली, जबकि 1 मुकाबला रद्द हो गया. इस ग्राउंड का सर्वोच्च टीम स्कोर 235/6 है, जो कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले साल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बनाया था।

देखें दोनों टीमों की संभावित प्लेइंग 11

लखनऊ सुपरजायंट्स

एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), हिम्मत सिंह, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, आकाश दीप, दिग्वेश सिंह राठी, अवेश खान, रवि बिश्नोई

गुजरात टाइटंस

साई सुदर्शन, शुबमन गिल (कप्तान), जोस बटलर (विकेटकीपर), वाशिंगटन सुंदर, शेरफेन रदरफोर्ड, शाहरुख खान, राहुल तेवतिया, अरशद खान, राशिद खान, रविश्रीनिवासन साई किशोर, मोहम्मद सिराज

LSG vs GT, IPL 2025 : मैच कहां देखें?

लखनऊ सुपर जायंट्स (Lucknow Super Giants) और गुजरात टाइटंस (Gujrat Titans) के बीच IPL 2024 के इस मैच को आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema या JioStar ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविजन पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।

Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H