LSG vs KKR, IPL 2024: आईपीएल सीजन 17 का 54वें मुकाबले में लखनऊ सुपर जाएंट्स (LSG) और कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) आमने-सामने होगी. मैच में LSG के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है. दोनों टीमों के बीच यह मैच आज शाम 7:30 बजे से लखनऊ के इकाना इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा। लखनऊ की टीम अभी प्वाइंट्स टेबल में 10 मैचों में 6 जीत के साथ तीसरे नंबर पर मौजूद है, वहीं केकेआर 10 मैचों में 7 जीत के बाद दूसरे स्थान पर है, ऐसे में प्लेऑफ के नजरिए से दोनों ही टीमों के लिए ये मुकाबला काफी अहम माना जा रहा है। आइए मैच से जुड़े अहम् आकड़ों पर डालते है नजर
LSG बनाम KKR हेड टू हेड
लखनऊ सुपर जाएंट्स की टीम साल 2022 में पहली बार आईपीएल में खेली थी, इस वजह से लखनऊ और केकेआर के बीच अब तक सिर्फ 4 मुकाबले ही खेले गए हैं. इसमें से लखनऊ की टीम ने जहां 3 में जीत दर्ज की है तो केकेआर को सिर्फ एक मुकाबले में जीत हासिल हो सकी है. ऐसे में लखनऊ की टीम का पलड़ा साफतौर पर भारी दिखाई दे रहा है. लखनऊ की टीम का केकेआर के खिलाफ आईपीएल में सबसे बड़ा स्कोर 210 रनों का है तो वहीं केकेआर की टीम 208 रनों का स्कोर है. इस सीजन दोनों टीमों की ये दूसरी बार भिड़ंत देखने को मिलेगी, जिसमें पिछले मुकाबले में केकेआर की टीम जीतने में कामयाब हुई थी.
इकाना की पिच रिपोर्ट
लखनऊ के मैदान पर इस सीजन को देखते हुए अधिक बड़ा स्कोर बनते हुए देखने को नहीं मिला है, 180 से 200 रनों के बीच भी मुकाबले में पूरा रोमांच देखा गया है. हालांकि इसके बावजूद यहां पर बल्लेबाज अधिक हावी जरूर दिखाई दिए हैं. इकाना स्टेडियम की पिच पर इस मुकाबले में 170 से 180 रनों के बीच का स्कोर देखने को मिल सकता है. ऐसे में पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम को ओस की भूमिका को ध्यान में रखते हुए 200 के करीब का स्कोर बनाने की कोशिश करनी होगी.
लखनऊ और कोलकाता की प्लेइंग-11
लखनऊ सुपरजाएंट्स
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), अर्शिन कुलकर्णी, मार्कस स्टोइनिस, दीपक हुड्डा, निकोलस पूरन, एश्टन टर्नर, आयुष बदोनी, क्रुणाल पांड्या, रवि बिश्नोई, नवीन उल हक, मोहसिन खान.
कोलकाता नाइट राइडर्स
फिल सॉल्ट (विकेटकीपर), सुनील नरेन, अंगकृष रघुवंशी, श्रेयस अय्यर (कप्तान), वेंकटेश अय्यर, रिंकू सिंह, मनीष पांडे, आंद्रे रसेल, रमनदीप सिंह, मिचेल स्टार्क, वैभव अरोड़ा, हर्षित राणा.
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
Read More:- https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक