LSG vs MI IPL 2023: इंडियन प्रीमियर लीग (आईपीएल) के 63वें मैच में मंगलवार को लखनऊ सुपर जायंट्स का सामना मुंबई इंडियन्स से होगा. मुंबई 14 अंक लेकर अंक तालिका में तीसरे स्थान पर है जबकि इतने ही मैचों में एक अंक कम होने से लखनऊ चौथे स्थान पर है. दोनों टीमों की कोशिश जीत के साथ प्लेऑफ की ओर अगला कदम रखने की होगी क्योंकि अभी आठ टीमें दौड़ में बनी हुई हैं. यह मैच कम स्कोर वाला रहने की उम्मीद है जिसमें इकाना स्टेडियम में स्पिनरों की भूमिका अहम हो सकती है. मैच शाम 7.30 बजे से शुरू होगा.
मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव जबर्दस्त फॉर्म में लौट आए हैं और पिछले दो मैचों में जीत के सूत्रधार रहे. विकेटकीपर बल्लेबाज ईशान किशन और निहाल वढेरा ने भी उपयोगी पारियां खेली है. युवा बल्लेबाज तिलकर वर्मा चोट के कारण पिछले कुछ मैचों से टीम से बाहर चल रहे हैं लेकिन उनकी स्पिन खेलने की कला को देखते हुए कप्तान रोहित शर्मा उन्हें लखनऊ के खिलाफ अंतिम एकादश में शामिल कर सकते हैं. गेंदबाजी में पीयूष चावला और जेसन बेहरेनडॉर्फ अच्छे फॉर्म में हैं. डेथ ओवर विशेषज्ञ क्रिस जॉर्डन के आने से मुंबई की गेंदबाजी में सुधार हुआ है. ऐसे में लखनऊ की टीम को इस मैच में पूरी ताकत से उतरना होगा.
लेग स्पिनर रवि बिश्नोई ने लखनऊ के लिए सर्वाधिक विकेट ले चुके हैं और कार्यवाहक कप्तान क्रुणाल पंड्या ने भी पिछले मैच में अच्छी गेंदबाजी की. अनुभवी अमित मिश्रा भी महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकते हैं. तेज गेंदबाज आवेश खान महंगे साबित हुए हैं. चोटिल केएल राहुल की गैर मौजूदगी में भी बल्लेबाजी मजबूत लग रही है. क्विंटन डिकॉक ने राहुल के विकल्प के तौर पर प्रभावित किया है जबकि काइल मेयर्स ने इस सत्र में लखनऊ के लिए सर्वाधिक रन बनाए हैं. निकोलस पूरन, मार्कस स्टोइनिस और प्रेरक मांकड़ से भी अच्छे प्रदर्शन की उम्मीद होगी.
दोनों टीमें-
मुंबई इंडियन्स : रोहित शर्मा (कप्तान), जेसन बेहरेनडॉर्फ, डेवाल्ड ब्रेविस, पीयूष चावला, टिम डेविड, राघव गोयल, कैमरन ग्रीन, ईशान किशन, डुआन यान्सेन, क्रिस जॉर्डन, कुमार कार्तिकेय, आकाश मधवाल, रिले मेरेडिथ, शम्स मुलानी, रमनदीप सिंह, संदीप वॉरियर, ऋतिक शौकीन, ट्रिस्टन स्टब्स, अर्जुन तेंदुलकर, तिलक वर्मा, विष्णु विनोद, नेहल वढेरा, सूर्यकुमार यादव, अरशद खान.
लखनऊ सुपर जायंट्स : क्रुणाल पंड्या (कप्तान), काइल मेयर्स, दीपक हुड्डा, अमित मिश्रा, निकोलस पूरन, क्विंटन डिकॉक, नवीन उल हक, आयुष बडोनी, अवेश खान, करण शर्मा, युद्धवीर चरक, यश ठाकुर, रोमारियो शेफर्ड, मार्क वुड, स्वप्निल सिंह, मनन वोहरा, डेनियल सैम्स, प्रेरक मांकड़, कृष्णप्पा गौतम, मार्कस स्टोइनिस, रवि बिश्नोई, करुण नायर और मयंक यादव.
- होटल में चल रहा था जुएं का बड़ा फड़: पुलिस ने दबिश देकर 18 जुआरियों को किया गिरफ्तार, 20 लाख कैश और कई लग्जरी गाड़ियां की जब्त
- ‘मौत’ का फ्लैट नंबर 403ः पिता 3 दिन से बैंक मैनेजर बेटी को कर रहे थे फोन, बात नहीं हुई रिश्तेदार पहुंची घर, दरवाजा खोलते ही नजारा देख उड़े होश
- कलयुगी मां ने ममता को किया शर्मसार, चार माह का भ्रूण मिलने से इलाके में मचा हड़कंप
- VIDEO: छत्तीसगढ़ के इस रेलवे स्टेशन में निकला विशालकाय अजगर, यात्रियों में मचा हड़कंप, ऐसे किया गया रेस्क्यू
- झोलाछाप डॉक्टर बांट रहे मौत: इंजेक्शन लगाने से युवती की गई जान, मेडिकल के आड़ में चल रहा था धंधा
- छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
- मध्यप्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- दिल्ली की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- पंजाब की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक