LSG vs MI, IPL 2025 : आईपीएल 2025 में आज 16वां मुकाबला लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस के बीच खेला जाएगा. यह मैच लखनऊ के होम ग्राउंड भारत रत्न श्री अटल बिहारी वाजपेयी में शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा. वहीं 7 बजे टॉस होगा. इस सीजन में पहली बार लखनऊ सुपरजायंट्स और मुंबई इंडियंस आमने-सामने होंगी. फिलहाल दोनों टीमों ने तीन मैच खेलें हैं, जबकि एक में जीत मिली है.
हेड टू हेड मैच
आईपीएल में मुंबई और लखनऊ के बीच 6 मैच खेले गए हैं. इनमें से 1 में मुंबई और 5 में लखनऊ को जीत मिली है. लखनऊ में दोनों टीमें दो बार आमने-सामने हुई, जिसमें लखनऊ को दोनों मैचों में जीत मिली. 2023 आईपीएल में एलिमिनेटर में मुंबई ने इकलौती जीत दर्ज की है.

दोनों टीमों के टॉप प्लेयर
मुंबई इंडियंस के लिए सूर्यकुमार यादव और अश्वनी कुमार और लखनऊ सुपरजायंट्स के लिए निकोलस पूरन और शार्दूल ठाकुर ने बेहतरीन प्रदर्शन किया है. निकोलस पूरन ने इस सीजन में 2 फिफ्टी और एक मैच में 44 रन बनाए हैं. शार्दूल ठाकुर ने 3 मैचों में 6 विकेट झटके हैं. वहीं मुंबई के लिए सूर्यकुमार यादव ने 3 मैचों में 104 रन बनाए हैं. अश्वनी कुमार ने शानदार प्रदर्शन करते हुए कोलकाता के खिलाफ 3 ओवर में 24 रन देकर 4 विकेट झटके थे.

कैसी है पिच?
लखनऊ के इकाना स्टेडियम की पिच गेंदबाजों के लिए मददगार साबित हो सकती है, खासकर स्पिनरों को यहां अधिक मदद मिलती है. इस मैदान पर अब तक लो-स्कोरिंग मुकाबले देखने को मिले हैं. IPL में अब तक इस स्टेडियम में कुल 15 मैच खेले गए हैं, जिनमें से 7 बार पहले बल्लेबाजी करने वाली टीम और 7 बार पहले गेंदबाजी करने वाली टीम को जीत मिली, जबकि 1 मुकाबला रद्द हो गया. इस ग्राउंड का सर्वोच्च टीम स्कोर 235/6 है, जो कोलकाता नाइट राइडर्स ने पिछले साल लखनऊ सुपर जायंट्स के खिलाफ बनाया था.
LSG vs MI, IPL 2025 : दोनों टीमों की स्क्वॉड
लखनऊ सुपर जायंट्स टीम
ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), एडेन मार्कराम, मिशेल मार्श, निकोलस पूरन, आयुष बडोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, दिग्वेश सिंह राठी, रवि बिश्नोई, मणिमारन सिद्धार्थ, प्रिंस यादव, शाहबाज अहमद, हिम्मत सिंह, आकाश महाराज सिंह, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, आर्यन जुयाल, आरएस हैंगरगेकर, युवराज चौधरी, आकाश दीप, मयंक यादव, शमशान कुलकर्णी, जोसेफ कुलकर्णी.
मुंबई इंडियंस टीम
रयान रिकेल्टन (विकेटकीपर), हार्दिक पंड्या (कप्तान), रोहित शर्मा, विल जैक्स, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, नमन धीर, मिशेल सेंटनर, दीपक चाहर, ट्रेंट बोल्ट, अश्विनी कुमार, विग्नेश पुथुर, कॉर्बिन बॉश, राज बावा, रॉबिन मिंज, सत्यनारायण राजू, मुजीब उर रहमान, कर्ण शर्मा, रीस टॉपले, बेवन जैकब्स, कृष्णन श्रीजीत, अर्जुन तेंदुलकर.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें