LSG vs PBKS, IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 के 13वें मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) की टीमें आमने-सामने है। पंजाब के कप्तान श्रेयस अय्यर ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया है।
बता दें कि PBKS और LSG ने मौजूदा सीजन में अब तक एक-एक मुकाबला जीता है। PBKS ने अपने पहले मुकाबले में गुजरात टाइटंस को हराया था, जबकि LSG की टीम को पहले मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ हार झेलनी पड़ी थी। इसके बाद टीम ने वापसी करते हुए सनराइजर्स हैदराबाद को पांच विकेट से पटखनी दी। ऐसे में आज दोनों टीमों के बीच जबरदस्त भिड़ंत होने की उम्मीद है।
लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच यह मैच लखनऊ के होम ग्राउंड इकाना क्रिकेट स्टेडियम में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा, लेकिन उससे पहले आइए मैच से जुड़ी कुछ अहम अपडेट्स पर एक नजर डालते हैं।
IPL इतिहास के दो सबसे महंगे खिलाड़ियों के बीच होगा मुकाबला

गौरतलब है कि आज का मुकाबला IPL इतिहास के दो सबसे महंगे खिलाड़ियों के घमासान का भी गवाह बनेगा, जो कि अपनी-अपनी टीमों के कप्तान भी हैं। ऋषभ पंत को पूरे 27 करोड़ रुपये में लखनऊ सुपर जायंट्स ने खरीदा है, जबकि 26.75 करोड़ रुपये में पंजाब किंग्स ने श्रेयस अय्यर को अपने साथ जोड़ा है।
अब तक के प्रदर्शन में श्रेयस अय्यर का पलड़ा ऋषभ पंत के फॉर्म पर भारी दिख रहा है। अय्यर ने गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ सिर्फ 42 गेंदों में 97 रन की नाबाद और तूफानी पारी खेली थी। वहीं, कप्तान ऋषभ पंत भी अपनी भारी-भरकम कीमत को सही साबित करने के लिए बेताब होंगे। शुरुआती दो मैचों में बल्ले से उनका प्रदर्शन उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा, लेकिन अब वह जोरदार वापसी करना चाहेंगे। बहरहाल, क्रिकेट में हर दिन नया होता है, देखना यह है कि कौन खुद को बड़ा धुरंधर साबित करता है।
LSG की प्लेइंग XI में बदलाव संभव, पंत कर सकते हैं ओपनिंग!
आईपीएल 2024 में लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) के लिए शुरुआती दो मैचों में एडेन मार्करम का प्रदर्शन निराशाजनक रहा है। उन्होंने अब तक सिर्फ 15 और 1 रन बनाए हैं। ऐसे में टीम प्रबंधन रणनीति में बदलाव कर सकता है। अगर लखनऊ अतिरिक्त गेंदबाज खिलाने का फैसला करता है, तो मार्करम की जगह शमार जोसेफ को मौका मिल सकता है।
अगर मार्करम बाहर बैठते हैं, तो ऋषभ पंत पारी की शुरुआत कर सकते हैं। पंत पहले भी टी20 में भारत के लिए ओपनिंग कर चुके हैं और अंडर-19 क्रिकेट में भी उन्होंने इसी भूमिका में खेला था। यह बदलाव टीम की बैटिंग लाइनअप को नई मजबूती दे सकता है।
गेंदबाजी में बदलाव की संभावना
लखनऊ का तेज गेंदबाजी आक्रमण शार्दुल ठाकुर, आवेश खान और प्रिंस यादव के कंधों पर टिका हुआ है। अगर जोसेफ टीम में आते हैं, तो आक्रमण और मजबूत हो सकता है। हालांकि, मयंक यादव अभी तक पूरी तरह फिट नहीं हो पाए हैं, जिससे उनकी वापसी में देरी हो रही है।
पंजाब के युवा सितारे चमके
पंजाब के शशांक सिंह ने अपनी शानदार फॉर्म बरकरार रखी है, जबकि युवा बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने अपने डेब्यू मैच में ही 23 गेंदों में 47 रन ठोककर सबको चौंका दिया। गेंदबाजी में अर्शदीप सिंह ने शानदार प्रदर्शन किया, वहीं विजयकुमार वैशाख ने इम्पैक्ट प्लेयर के रूप में दमदार गेंदबाजी की।
लखनऊ के खिलाफ मैच में पंजाब अपनी प्लेइंग XI में बदलाव करेगा या नहीं, यह देखने वाली बात होगी। हालांकि, ग्लेन मैक्सवेल और मार्कस स्टोइनिस किस क्रम पर बल्लेबाजी करेंगे, यह दिलचस्प रहेगा। श्रेयस अय्यर आमतौर पर तीसरे नंबर पर बल्लेबाजी करना पसंद करते हैं और अपनी इस लय को जारी रखना चाहेंगे।
इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच रिपोर्ट

इकाना क्रिकेट स्टेडियम की पिच की अगर बात करें तो बता दें कि यहां अक्सर गेंदबाजों को मदद मिलती है। खास तौर से स्पिनर यहां अपनी गेंदबाजी से कमाल करते हैं। अगर काली मिट्टी की पिच पर मैच हो रहा हो तो फिर बल्लेबाजों के लिए रन बनाना मुश्किल हो जाता है। इकाना में रन जरूर बनते हैं, लेकिन बल्लेबाजों को क्रीज पर टिकना होता है।
पहले बैटिंग करने वाली टीम का पलड़ा भारी
अब तक यहां कुल 14 आईपीएल के मैच खेले गए हैं, जिसमें पहले बैटिंग करने वाली टीम ने 7 मैचों में जीत हासिल की है, जबकि बाद में बैटिंग करने वाली टीम ने 6 मैच जीते। टॉस जीतकर मैच जीतने वाली टीम ने 8 बार जीत दर्ज की है, जबकि 5 बार टॉस हारने वाली टीम को जीत मिली। एक मैच का नतीजा नहीं निकला।
लखनऊ बनाम पंजाब हेड-टू-हेड रिकॉर्ड
आईपीएल में अब तक पंजाब किंग्स और लखनऊ सुपर जायंट्स का आमना-सामना 4 बार हो चुका है। इस दौरान लखनऊ ने 3 मैचों में जीत दर्ज की है। वहीं, पंजाब किंग्स को सिर्फ एक जीत मिली है और वह अपना रिकॉर्ड सुधारना चाहेगी।
LSG और PBKS की प्लेइंग-11

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
मिशेल मार्श, एडेन मार्कराम, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, डेविड मिलर, अब्दुल समद, दिग्वेश सिंह राठी, शार्दुल ठाकुर, अवेश खान, रवि बिश्नोई
पंजाब किंग्स (PBKS)
प्रियांश आर्य, प्रभसिमरन सिंह (विकेटकीपर), श्रेयस अय्यर (कप्तान), शशांक सिंह, मार्कस स्टोइनिस, ग्लेन मैक्सवेल, सूर्यांश शेडगे, मार्को जानसन, लॉकी फर्ग्यूसन, युजवेंद्र चहल, अर्शदीप सिंह
मैच कहां देख सकेंगे लाइव?
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और पंजाब किंग्स (PBKS) के बीच IPL 2025 के इस मैच को आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema या jiostar ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविजन पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ उठा सकते हैं। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें English में पढ़ने यहां क्लिक करें
- खेल की खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
- मनोरंजन की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए करें