LSG vs PBKS: आईपीएल 2024 (IPL 2024) में लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स (LSG vs PBKS) के बीच सीजन का पहला मैच होगा. ये मुकाबला लखनऊ के भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में होगा. इस मुकाबले में लखनऊ सुपर जायंट्स ने टॉस जीतर बैटिंग करने का फैसला लिया है. लखनऊ अपने होम ग्राउंड में जीत दर्ज करना चाहेगी. लखनऊ सुपर जायंट्स और पंजाब किंग्स के बीच हेड टू हेड के आंकड़ों पर नजर डालें तो LSG की स्थिति पंजाब से बेहतर लगती है. लीग में दोनों टीमें अब तक 3 भिड़ चुकी हैं.
बता दें कि दोनों टीमों के बीच पहले लीग में हुए मैच के दौरान केएल राहुल की कप्तानी वाली लखनऊ की टीम ने 2 बार बाजी मारी है. वहीं 1 मैच में पंजाब किंग्स को भी जीत मिली है. दोनों टीमें जीतकर आ रही हैं. ऐसे में इस मुकाबले में जीत हासिल कर लय बरकरार रखना चाहेंगी.
हेड टू हेड
अटल बिहारी वाजपेयी इकाना क्रिकेट स्टेडियम में लखनऊ के आंकड़ों की बात करें तो टीम ने अपने होम ग्राउंड पर 7 मुकाबले खेले हैं. इस दौरान लखनऊ को 3 में जीत मिली तो वहीं 3 में हार का मुंह देखना पड़ा. वहीं 1 मैच बेनतीजा भी रहा. आईपीएल में लखनऊ और पंजाब के बीच अब तक केवल 3 ही मुकाबले खेले गए हैं. इसमें लखनऊ दो मैच जीती है और पंजाब को एक मैच में जीत नसीब हुई है.
पिच रिपोर्ट
लखनऊ और पंजाब के बीच आईपीएल 2024 का 11वां मुकाबला इकाना क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. इस पिच में स्पिनर्स को मदद मिलती है. इस मैदान पर बॉल बैट पर रुककर आती है, जिसके कारण बैट्सैमन को दिक्कतों का सामना करना पड़ता है.
दोनों टीमों की प्लेइंग-11
LSG : क्विंटन डी कॉक (विकेटकीपर), केएल राहुल, देवदत्त पडिक्कल, आयुष बडोनी, निकोलस पूरन (कप्तान), मार्कस स्टोइनिस, क्रुणाल पंड्या, रवि बिश्नोई, मोहसिन खान, मयंक यादव, मणिमारन सिद्धार्थ
PBKS : शिखर धवन (कप्तान), जॉनी बेयरस्टो, लियाम लिविंगस्टोन, सैम कुरेन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर), शशांक सिंह, हरप्रीत बराड़, हर्षल पटेल, कैगिसो रबाडा, राहुल चाहर, अर्शदीप सिंह
छतीसगढ़ की खबरें पढ़ने के लिए करें क्लिक
English में खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें