LSG vs RCB IPL 2025: IPL 2025 के लीग स्टेज के आखिरी मुकाबले में रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) ने लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) को रोमांचक मुकाबले में 6 विकेट से हराकर इतिहास रच दिया। इकाना स्टेडियम में खेले गए इस मैच में बेंगलुरु ने 228 रन के विशाल लक्ष्य को चार विकेट खोकर हासिल कर लिया। इसी के साथ RCB ने इस सीजन की पॉइंट्स टेबल में दूसरा स्थान हासिल करते हुए क्वालिफायर-1 में जगह बना ली है, जहां 29 मई को उसका मुकाबला पंजाब किंग्स से होगा।

पंत की शतकीय पारी पर भारी पड़ा जितेश का अर्धशतक

लखनऊ ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कप्तान ऋषभ पंत (118*) और मिशेल मार्श (67) की शानदार पारियों की बदौलत 20 ओवर में 3 विकेट पर 227 रन बनाए। पंत ने 61 गेंदों में 11 चौके और 8 छक्कों की मदद से नाबाद 118 रन बनाए। RCB की ओर से रोमारियो शेफर्ड, भुवनेश्वर कुमार और नुवान तुशारा ने एक-एक विकेट लिया।

जवाब में बेंगलुरु की शुरुआत आक्रामक रही। विराट कोहली ने 54 रन की पारी खेली और IPL में अपना 63वां अर्धशतक जमाया, जिससे उन्होंने डेविड वॉर्नर के 62 अर्धशतकों का रिकॉर्ड तोड़ दिया। अंत में जितेश शर्मा (नाबाद 85 रन, 33 गेंद) और मयंक अग्रवाल (नाबाद 41 रन, 23 गेंद) की विस्फोटक साझेदारी ने टीम को ऐतिहासिक जीत दिला दी। दोनों ने मिलकर 107 रन की अटूट साझेदारी की।

बेंगलुरु की प्लेऑफ में दमदार एंट्री

RCB ने न सिर्फ मुकाबला जीता, बल्कि IPL इतिहास का तीसरा सबसे बड़ा रन चेज करते हुए दमदार अंदाज में प्लेऑफ में एंट्री मारी। अब टीम का अगला मुकाबला क्वालिफायर-1 में पंजाब किंग्स के खिलाफ होगा।

लखनऊ और बेंगलुरु की प्लेइंग 11 (LSG vs RCB IPL 2025)

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)

मिशेल मार्श, मैथ्यू ब्रीट्ज़के, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (विकेटकीपर/कप्तान), आयुष बदोनी, अब्दुल समद, हिम्मत सिंह, शाहबाज़ अहमद, दिगवेश सिंह राठी, अवेश खान, विलियम ओ’रूर्के

इम्पैक्ट प्लेयर: आकाश महाराज सिंह, प्रिंस यादव, रवि बिश्नोई, अर्शिन कुलकर्णी, युवराज चौधरी

रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB)

फिलिप साल्ट, विराट कोहली, मयंक अग्रवाल, रजत पाटीदार, लियाम लिविंगस्टोन, जितेश शर्मा (विकेटकीपर/कप्तान), रोमारियो शेफर्ड, क्रुणाल पंड्या, भुवनेश्वर कुमार, यश दयाल, नुवान तुषारा

इम्पैक्ट प्लेयर: रजत पाटीदार, रसिख सलाम, मनोज भंडागे, टिम सीफर्ट, स्वप्निल सिंह