LSG vs SRH IPL 2025: आईपीएल सीजन 18 के 61वें मुकाबले में आज लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG) और सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की टीमें आमने-सामने है। SRH के कप्तान पैट कमिंस ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया है। कप्तान पैट कमिंस ने बताया कि ट्रेविस हेड और जयदेव उनादकट नहीं खेलेंगे। वहीं, लखनऊ के कप्तान ऋषभ पंत ने विलियम ओरुर्के को डेब्यू का मौका दिया है।
आईपीएल के मौजूदा सीजन में अब तक 60 मैच पूरे हो चुके हैं। लीग स्टेज के 10 मैच बचे हैं। 18 मई को दिल्ली कैपिटल्स और गुजरात टाइटंस के बीच हुए मैच में जीटी ने 10 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की। इस जीत से तीन टीमें GT, RCB और PBKS प्लेऑफ में एंट्री कर चुकी हैं। अब चौथे स्थान की जगह बची है, जिसके लिए मुंबई इंडियंस, दिल्ली कैपिटल्स, लखनऊ सुपर जायंट्स के बीच कड़ा मुकाबला है।

बता दें कि सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच खेला गया पिछला मैच बारिश के कारण रद्द हो गया था। उससे पहले SRH को गुजरात टाइटंस (GT) के खिलाफ 38 रनों से हार मिली थी। प्लेऑफ से बाहर हो चुकी SRH अब आगामी मैचों में अंक-तालिका में सम्मानजनक स्थिति में रहकर सीजन खत्म करने के इरादे से उतरेगी। वहीं 11 में से 5 मैच में जीत और 3 हार के बाद 10 पॉइंट्स के साथ पॉइंट्स टेबल पर सातवें स्थान पर काबिज ऋषभ पंत की अगुवाई वाली LSG यह मैच जीतकर प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने का प्रयास करेगी।
लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच यह मैच लखनऊ के होम ग्राउंड यानी LSG के इकाना क्रिकेट स्टेडियम (Lucknow Ekana Cricket Stadium IPL) में आज शाम 7:30 बजे से खेला जाएगा। मैच शुरू होने से पहले इस स्टेडियम की पिच रिपोर्ट, DC बनाम GT के हेड-टू-हेड आंकड़ों और मैच से जुड़ी बाकी जरूरी अपडेट्स पर एक नज़र डालते हैं।
लखनऊ बनाम हैदराबाद हेड टू हेड में किसका पलड़ा है भारी?
लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच अब तक सिर्फ 5 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें LSG का पलड़ा भारी रहा है। लखनऊ की टीम ने 5 में से 4 मैच अपने नाम किए हैं, जबकि सनराइजर्स हैदराबाद की टीम को सिर्फ 1 बार जीत नसीब हुई है। लखनऊ में सिर्फ एक बार ही दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ है, जिसमें मेजबान LSG ने 5 विकेट से जीत दर्ज की थी।

इकाना स्टेडियम की पिच रिपोर्ट
इकाना स्टेडियम की पिच काली मिट्टी से बनी है, जो स्पिन गेंदबाज़ों को सहायता देती है। हालांकि, शुरुआती ओवरों में तेज गेंदबाज़ों को स्विंग और बाउंस से मदद मिलती है, लेकिन जैसे-जैसे खेल आगे बढ़ता है, स्पिनर्स का दबदबा बढ़ता जाता है। इस संस्करण में यहां अब तक 4 मुकाबले खेले जा चुके हैं, जिनमें केवल एक बार किसी टीम ने पहली पारी में 200 से अधिक रन बनाए हैं। इस मैदान पर पहली पारी का औसत स्कोर 168 रन रहा है।
इकाना स्टेडियम में IPL के आंकड़े

इकाना स्टेडियम में अब तक 19 IPL मैच खेले जा चुके हैं। यहां पहले बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने 8 और बाद में बल्लेबाजी करने वाली टीमों ने भी 10 मैच जीते हैं। इस बीच 1 मैच में कोई परिणाम नहीं निकला है। यहां सबसे बड़ी पारी मार्कस स्टॉयनिस (89* बनाम MI, 2023) ने खेली है। सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज़ी का रिकॉर्ड मार्क वुड (5/14, बनाम DC, 2023) के नाम पर दर्ज है।
अब तक कैसा रहा इकाना स्टेडियम में दोनों टीमों का प्रदर्शन?
इकाना स्टेडियम में LSG ने अब तक 19 मुकाबले खेले हैं, जिसमें से 9 मैच में उन्हें जीत और 9 मैच में हार का सामना करना पड़ा है। इसके अलावा 1 मैच बेनतीजा रहा है। इस मैदान पर LSG का सर्वश्रेष्ठ स्कोर 203 रन रहा है। SRH ने इस मैदान पर सिर्फ 1 मुकाबला खेला है। उस मुकाबले में टीम को हार मिली थी। ऐसे में SRH इस मैदान पर पहली बार LSG को हराना चाहेगी।
लखनऊ और हैदराबाद की प्लेइंग 11

लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG)
एडेन मार्करम, मिचेल मार्श, निकोलस पूरन, ऋषभ पंत (कप्तान/विकेटकीपर), आयुष बडोनी, अब्दुल समद, आकाश दीप, रवि बिश्नोई, दिगवेश राठी, आवेश खान, विलियम ओ’रूर्के।
सनराइजर्स हैदराबाद (SRH)
अभिषेक शर्मा, ईशान किशन (विकेटकीपर), नीतीश कुमार रेड्डी, हेनरिक क्लासेन, अनिकेत वर्मा, कामिंदु मेंडिस, पैट कमिंस (कप्तान), हर्षल पटेल, हर्ष दुबे, जीशान अंसारी, ईशान मलिंगा।
मैच कहां देखें लाइव?
लखनऊ सुपर जायंट्स और सनराइजर्स हैदराबाद के बीच IPL 2025 का यह मैच आप अपने स्मार्टफोन में JioCinema ऐप पर ऑनलाइन देख सकते हैं। इसके अलावा, टेलीविज़न पर Star Sports के चैनलों पर भी मैच का लुत्फ उठाया जा सकता है। मैच से जुड़े लाइव अपडेट दर्शक Lalluram.com पर भी देख और पढ़ सकते हैं।
Lalluram.Com के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें.
https://whatsapp.com/channel/0029Va9ikmL6RGJ8hkYEFC2H