लखनऊ। रेलवे प्रशासन ने लखनऊ जंक्शन से आगरा फोर्ट स्पेशल ट्रेन चलाने का निर्णय लिया है। यह ट्रेन दोनों दिशाओं पर 4 जनवरी से 31 जनवरी तक संचालित होगी। ट्रेन का संचालन शनिवार, रविवार छोड़कर प्रतिदिन चलाई जाएगी। इस स्पेशल ट्रेन के सभी कोच आरक्षित होंगे.
यह ट्रेन झिंझक, फफूंद, भरथना, इटावा, शिकोहाबाद, फिरोजाबाद, टुंडला, यमुना ब्रिज के रास्ते रात 09:49 बजे आगरा फोर्ट पहुंचेगी।
वापसी में ट्रेन नंबर 02180 आगरा फोर्ट से सुबह 06.31 बजे चलकर इन्हीं रास्तों से यमुना ब्रिज से 06.43 बजे, टुण्डला से 07.22 बजे, लखनऊ जंक्शन दोपहर 12.25 बजे आएगी. इस गाड़ी में साधारण द्वितीय श्रेणी के 03, द्वितीय श्रेणी चेयरकार के 09, वातानुकूलित चेयरकार के 02 तथा एसएलआर-एसएलआरडी के 02 कोच मिलाकर 16 कोच लगेंगे.