विक्रम मिश्र, लखनऊ. अपर पुलिस महानिदेशक कानून-व्यवस्था के निर्देशन में अपराध और अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत यूपी की एंटी नारकोटिक्स टीम ने ओडिशा से लाकर यूपी के अलग-अलग जिलों में मादक पदार्थों की सप्लाई करने वाले गिरोह का खुलासा किया है. टीम ने एक करोड़ एक लाख रुपये कीमत का गांजा बरामद करने के साथ सरगना सहित सात तस्करों को जौनपुर जिले के कुकुडीपुर दरवेशपुर मोड़ के पास से पकड़ा है.
इंस्पेक्टर सुरेन्द्र नाथ सिंह के मुताबिक पकड़े गए तस्करों ने पूछताछ में अपना नाम अलीगढ़ निवासी श्याम देशवाल, अलीगढ़ निवासी योगेश, पारसौली मथुरा निवासी हरेंद्र कुमार, अलीगढ़ निवासी आदर्श चौधरी, अलीगढ़ रिशी पाल व अलीगढ़ निवासी ब्रजलाल बताया.
इसे भी पढ़ें : लालच ले डूबाः तांत्रिकों ने घर में गड़ा खजाना निकालने का किया दावा, पूजा के नाम पर लिए 4 लाख रुपए, फिर लोटे में जो मिला देखकर उड़ गए होश
एंटी नारकोटिक्स के इंस्पेक्टर सुरेन्द्र नाथ सिंह ने बताया कि इनका एक संगठित गिरोह है जो उड़ीसा राज्य से सस्ते दामों में चार पहिया वाहन में लादकर यूपी के अलग-अलग जिलों में सप्लाई करते हैं. पुलिस के मुताबिक इस गिरोह में कितने लोग और शामिल हैं इसके बारे में जानकारी एकत्र की जा रही है.
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- उत्तर प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- लल्लूराम डॉट कॉम की खबरें

